Breaking News

• कर्म में कुशलता ही योग की परिभाषा है।

 

कर्म में कुशलता ही योग की परिभाषा है – शाश्वत प्रदीप

 

बदलते वक्त में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण, इस क्षेत्र में करियर आपको दिलाएगा पैसे के साथ प्रतिष्ठा भी – प्रो संतोष दत्त झा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में आयोजित हो रहे निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु सर्जना निखार शिविर अंतर्गत आज योग, कंप्यूटर, ज्वेलरी क्राफ्ट, ड्रेस डिजाइनिंग, पत्रकारिता, फाइन आर्ट, संगीत आदि विषयो का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रातःकाल में वर्ग का आरंभ योगाचार्य सेवानिवृत प्राध्यापक बीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ शाश्वत प्रदीप द्वारा योग को कर्म की कुशलता बताते हुए प्रार्थना से प्रारम्भ कर पवनमुक्तासन, शशांग भुजंगासन, शशंगासन व पुर्व के पाठों को अभ्यास करवाकर शांति पाठ से वर्ग समाप्त किया गया।

कंप्यूटर के प्रशिक्षक राहुल सिंह ने कम्प्यूटर को ऑपरेट करना, सिस्टम सॉफ्टवेयर व एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दिया।

ज्वेलरी क्राफ्ट का प्रशिक्षण दे रहे रिंकू राय, नूतन कुमारी, प्रियंका कुमारी ने वर्ग में आज ज्वेलरी मेकिंग विथ क्ले एंड फैब्रिक वर्क के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

ड्रेस डिजाइनिंग के वर्ग ले रहे प्रियंका चौधरी ने छात्राओं को सामान्य वस्त्रों पर कलाकृतियों को उकेड़ने की अभ्यास कराया व सिलाई का वर्ग लेते हुए निक्की कुमारी ने पेटीकोट, माप लेना और कटिंग करना सिखाया।

पत्रकारिता का वर्ग ले रहे न्यूज टुडे के संपादक प्रो संतोष दत्त झा ने कहा की बदलते वक्त में देश और समाज में मीडिया की भूमिका काफी महत्वपूर्ण बन गई है। आप अगर इसमें करियर बनाने की सोचते हैं तो यह सामाजिक प्रतिष्ठा के साथ-साथ धन उपार्जन की अवसर प्रदान करती है। मीडिया कर्मियों का जीवन भी आज काफी हद तक ग्लैमरस है, और इसका क्रेज भी फिल्मी दुनिया की तरह लगातार आगे बढ़ रहा है।

स्पोकन इंग्लिश का वर्ग ले रहे प्रशिक्षक स्पोकन हिल के डायरेक्टर ए के झा उर्फ राजा सर ने अंग्रेजी में बातचीत करने, अपना परिचय देने और अंग्रेजी बोलने के स्किल को मजबूत करने के बारे में बताया।

वहीं संगीत के प्रशिक्षक मानस झा ने लोक गायन का विवरण देकर अभ्यास कराया।

इस अवसर पर सहयोग में विभाग संयोजक राहुल सिंह, कार्यक्रम संयोजक सोनम कुमारी, नेहा, आकांक्षा सहित दर्जनों कार्यकर्ता सहयोग में उपस्थित थे।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …