Breaking News

12 जुलाई (शुक्रवार) को संयुक्त श्रम भवन में होगा जॉब कैम्प का आयोजन 

12 जुलाई (शुक्रवार) को संयुक्त श्रम भवन में होगा जॉब कैम्प का आयोजन

 

 

दरभंगा  नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा मृणाल कुमार चौधरी ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 12 जुलाई 2024 (शुक्रवार) को आई.टी.आई, रामनगर के निकट संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय के कार्यालय परिसर में  PIPAL TREE ONLINE Pvt. Ltd.  द्वारा पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैम्प में  Helper, Machine Operator (SMO), Home Health Care  के लिए 200 पदों पर साक्षात्कार के बाद रोजगार दिया जाएगा, जिसमें अभ्यर्थियों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से 35 वर्ष निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा 5वीं, 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी।

नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 10,000/- रुपये से 15,000/- रुपये प्रतिमाह के साथ-साथ भोजन एवं आवास दिया जाएगा।

नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को  बिहार, तमिलनाडु एवं गुजरात  में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

उप निदेशक, जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी उक्त मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावें। उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।

Check Also

बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, उनका संरक्षण करना हमारा परम कर्तव्य _डी एम   

🔊 Listen to this   बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, उनका संरक्षण करना हमारा …