Breaking News

 दस दिवसीय मोहर्रम मिट्टी लाने की अदायगी से हुई शुरू 

 

दस दिवसीय मोहर्रम मिट्टी लाने की अदायगी से हुई शुरू

 

दरभंगा जिला मोहर्रम कमिटी के नेतृत्व में किलाघाट स्थित जिला मोहर्रम कमिटी कार्यालय से मोहर्रम की धुन के साथ जुलूस में सैकड़ों युवा खिलाड़ीयो कार्यकर्ताओं के साथ अध्यक्ष,डॉ मुन्ना खान, महासचिव, तनवीर आलम, कोषाध्यक्ष,पप्पू खान,कार्यालय सचिव, आफताब अशरफ,सरदार, पप्पू सरदार,सरपरस्तगण में पूर्व अध्यक्ष डब्बू खान, जहांगीर कुरैशी जावेद अनवर,पदाधिकारीगण, के साथ-साथ लाठी से लाठी टकरते हुए शहर के विभिन्न जगहों से जुलूस गुज़र रही थी। या अली या अली व या हुसैन या हुसैन नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। जुलूस के साथ जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया था। शांति के साथ जुलूस भीका शाह सैलानी परिसर से मिट्टी लाने की रस्म पुरी कर वापस किलाघाट इमामबाड़ा लाया गया। जिला मोहर्रम कमिटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, डॉ मुन्ना खान व महासचिव, तनवीर आलम ने बताया इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से आज से मिट्टी लाने की रस्म के साथ मोहर्रम शुरू हो गई है। अमन शांति के साथ आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ और 10 दिनों तक चलने वाले मोहर्रम के खेल विभिन्न अखाड़ों के द्वारा विभिन्न जगहों पर खेला जाएगा। साथ ही दरभंगा जिला मोहर्रम कमिटी एवं जगहों पर कुछ अखाड़ों द्वारा नोमाईसी खेल का आयोजन किया जाता है। खेलों का बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं अखाड़ों को इनाम से नवाजा जाता है। इमामबाड़े की साफ सफाई के साथ इस्लामीक निशान से सजाया गया है। वही पहली से दसवीं मुहर्रम तक शाम से ईशा की नमाज तक रोजाना कार्यालय परिसर में करबला के शहीदों को याद करते हुए उलेमाओं की तकरीर और नाजिया कलाम की महफ़िल का आयोजन होता है। महासचिव, तनवीर आलम ने बताया 122 अखाड़ा है मैं अपने सभी अखाड़ों में आग्रह करता हूं आप सभी जिला मोहर्रम कमिटी के कार्यक्रमों में अखड़ियों, आम लोगों को शिरकत करने की दावत देते हैं। आप सभी जरूर सामिल होकर कार्यक्रम को अमन शांति के साथ मोहर्रम जरूर मनाए। पहली मोहर्रम पर निकाली गई जुलूस जिला मोहर्रम कमिटी, किलाघाट से निकलकर मुशर्रफ बाजार, सुभाष चौक होते हुए दरभंगा टावर से वीर अब्दुल हमीद चौक, मिर्जापुर चौक, खानका चौक, कोतवाली थाना होते हुए भीका शाह सैलानी होते हुए वापसी कोतवाली थाना से मिलन चौक होते हुए किलाघाट मिट्टी लेकर जुलूस पहुंची। डॉ जमाल हसन, फिरोज खान, इकबाल हसन, दिलशाद अली, मो दिलशाद, मो आसिफ, मो नफीस, मो अरमान, इस्माइल अख्तर, कासिफ इकबाल, नौशाद अहमद, सोनु खान, मो बबलू, तौफीक खान सहित कमिटी ने के अन्य कई कार्यकर्ता साथ चल रहे थे।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …