Breaking News

• रोज़गार-सह-मार्गदर्शन मेले का हुआ आयोजन।  • उमड़ी युवक-युवतियों की भीड़ दिखा, चेहरे पर जबर्दस्त उत्साह  • जीविका लाया रोज़गार-आपके द्वार  • 668 अभियर्थियों का हुआ निबंधन, 567 अभ्यर्थियों का किया गया चयन 

 

रोज़गार-सह-मार्गदर्शन मेले का हुआ आयोजन।

 

 

उमड़ी युवक-युवतियों की भीड़ दिखा, चेहरे पर जबर्दस्त उत्साह

जीविका लाया रोज़गार-आपके द्वार

668 अभियर्थियों का हुआ निबंधन, 567 अभ्यर्थियों का किया गया चयन

 

 

दरभंगा    दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जीविका द्वारा रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन मंगलवार को दरभंगा जिला के बहादुरपुर प्रखण्ड अन्तर्गत उघरा पंचायत के उच्च विद्यालय, उघरा परिसर में किया गया।

जीविका दीदी मीनू, रूबी, प्रिया रानी व इंदु देवी ने स्वागत-गान व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, आयोजन का उद्घाटन जीविका जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी, रोजगार प्रबंधक राहुल कुमार बिल्टू व बहादुरपुर प्रखण्ड के बी.पी.एम सुकेश मिश्रा स्थानीय जन प्रतिनिधि मुखिया नारायण जी व चंद्रशेखर झा सहित अन्य अधिकारियों ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर किया।

वर्षों की लम्बी अवधि के बाद प्रखंड स्थित आयोजित इस रोजगार मेले में युवक-युवतियों की भीड़ उमड़ी, सभी के चेहरे पर जबरदस्त ख़ुशी व उत्साह भरा था।

*कार्यक्रम के दरम्यान अपने संबोधन में डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी ने जीविका दीदियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जीविका दीदी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में अग्रिम भूमिका निभा रहीं हैं। स्वरोजगार हो, या कोई सामाजिक कार्य सभी क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव ला रहीं है जीविका दीदीयाँ।*

उन्होंने कहा कि आज उससे भी दो कदम आगे बढ़कर जीविका दीदियों ने विभिन्न कंपनियों को एक ही मंच पर उपस्थित कर क्षेत्र के युवा-युवतियों को रोजगार का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया गया है।

मुखिया नारायण जी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वर्षों बाद आयोजित इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का बढ़-चढ़ कर लाभ उठाये, अपने सभी साथियों को भी रोजगार मेला की सुचना तत्काल दें जिससे कोई साथी इस अवसर के लाभ से चूक न जाय और अधिक से अधिक लोग इस का लाभ उठायें।

बीपीएम सुकेश मिश्रा ने कहा कि जीविका की वजह से महिलाओं मे जागृति आई है, इससे सरकार की योजनाओ का लाभ उन तक पहुँच रहा है।

जीविका के संचार प्रबंधक राजा सागर ने कहा कि रोजगार मेला शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया करवाने के साथ साथ इच्छुक उमीदवारों को रोजगारपरक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने व स्वरोजगार से जोड़ने का भी सशक्त माध्यम बन गया है, ग्रामीण क्षेत्रों मे महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव की वाहक बन रही जीविका अब रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध करा कर उनका भविष्य उज्ज्वल बना रही है।

रोजगार प्रबंधक राहुल कुमार बिल्टू ने रोजगार मेले पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा यह कि बेरोजगार युवाओं को उनके रुचि के अनुसार रोजगार उपलब्धता का मंच है।

*रोजगार मेला में कुल 668 युवाओं ने अपना निबंधन करवाया। इस मेले में कुल 18 कम्पनियों ने अपना स्टाल लगाया, जिसके अंतर्गत सीधी भर्ती के लिए कुल 346 अभ्यर्थियों व दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना में प्रशिक्षण हेतु कुल 126 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। वहीं स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु 94 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है*।

मौके पर जीविका जिला कार्यालय से ब्रजकिशोर गुप्ता, आशीष कुमार, ब्रजेश कुमार, अमर कुमार वहीं जीविका प्रखंड कार्यालय से बीपीएम विजय कुमार रॉय, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ रविशंकर कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक दिव्या राज, सरोज कुमार सामुदायिक समन्यवयक शिवशंकर राऊत, पल्लवी, पुष्पा, रंजीत, निशांत, चाँदनी लेखपाल दयानंद प्रधान, कार्यालय सहायक राजेश जेआरपी संतोष कुमार, कैडर राधा, धर्मेन्द्र, सोनी, हीरा सहित दर्जनों कैडर मौजूद थे।

 

Check Also

डीसीई की छात्रा आदिति प्रकाश को मिला 43 लाख रुपये का पैकेज पूर्व में भी टॉप कम्पनिया जैसे माइक्रोसॉफ़्ट तथा सर्विस नाऊ में कर चुकी है इंटर्नशिप

🔊 Listen to this डीसीई की छात्रा आदिति प्रकाश को मिला 43 लाख रुपये का …