बहादुरपुर प्रखंड के रामभद्रपुर पंचायत अन्तर्गत ग्राम विकास समिति प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम खेलो भारत, दरभंगा एवं एंबीशन क्लब, रामभद्रपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे ग्रामीण बच्चों के बीच खेल, साहित्य एवं कला की विभिन्न प्रतियोगिताओं का संगम “बाल उत्सव” के अंतर्गत आज बालक वर्ग में पानी पूरी दौर, लंबी कूद और ऊंची कूद की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे लगभग 113 बच्चे शामिल रहे।
पानी पूरी दौर की प्रतियोगिता तीन ग्रुप में आयोजित हुई जिसमे प्रथम ग्रुप में ऋषि एवं आलोक मंडल प्रथम, अनामिका एवं आयुष कामत द्वितीय तथा काव्या एवं आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, दूसरे ग्रुप में कौशल दास , प्रिंस कुमार, राधा एवम पलक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया तीसरे ग्रुप में गोविंद दास, अंजली कुमारी एवं सत्यम झा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद की प्रतियोगिता में अनुराग कामती ने प्रथम, अंकुश कुमार ने द्वितीय तथा सिद्धांत कुमार ने तृतीय स्थान सुनिश्चित किया।
ऊंची कूद की प्रतियोगिता में आयुष कुमार ने प्रथम, अंकुश कुमार ने द्वितीय तथा राबिन कुमार ने तृतीय स्थान सुनिश्चित किया।
ग्रामीण युवा सुजीत मंडल कहते है की एंबीशन क्लब गांव में बच्चो के बीच प्रतिवर्ष इस तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन करती है संपूर्ण क्षेत्र इस बाल उत्सव को एक पर्व की तरह प्रतीक्षा कर फिर पूरे मनोयोग से सहयोग कर मनाता है।
आज के इस कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रमुख ईश्वर झा, शुभम दास, विक्की कुमार, सुजीत मंडल, प्रवीण कुमार, छोटू मंडल, निशांत झा, दीपक कुमार आदि सहयोग में उपस्थित थे।