Breaking News

जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित कमेटी के सदस्यो के साथ हुई बैठक 

 

जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित कमेटी के सदस्यो के साथ हुई बैठक

 

दरभंगा  उच्च न्यायालय पटना द्वारा 10 मई 2024 को सीडब्लयुजेसी 1848/2022 में पारित आदेश के आलोक में गठित कमिटी की बैठक जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में किया गया।

 

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कमिटी के सदस्यों को निर्देश दिया कि कानून से संघर्षरत बच्चों,भूले बिसरे बच्चों आदि को जिले के बाल गृह,बाल पर्यवेक्षण गृह, दत्तक गृह जैसे केयर होम्स में रखा जाता है। प्रत्येक महीने बच्चों से संबंधित इन जगहों का निरीक्षण किया जाना है।

आवासीय बच्चों की देखभाल, स्वास्थ्य, सुरक्षा, बच्चों के साथ व्यवहार आदि की जाँच कर विस्तृत जाँच प्रतिवेदन समर्पित करें , जिससे कि माननीय उच्च न्यायालय को भेजा जा सके ।

बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रंजन देव, एसडीसी वृशभानू कुमारी चन्द्रा, एसडीपीओ कमतौल ज्योति कुमारी, सिविल सर्जन, जिला बाल संरक्षण इकाई,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नेहा कुमारी आदि मौजूद थे।

 

Check Also

डीसीई की छात्रा आदिति प्रकाश को मिला 43 लाख रुपये का पैकेज पूर्व में भी टॉप कम्पनिया जैसे माइक्रोसॉफ़्ट तथा सर्विस नाऊ में कर चुकी है इंटर्नशिप

🔊 Listen to this डीसीई की छात्रा आदिति प्रकाश को मिला 43 लाख रुपये का …