बिजली समस्या को लेकर भाजपा विस्तारक इंजीनियर श्रीकान्त कुमार सहनी ने दरभंगा जेई को सौंपा ज्ञापन।
बिजली समय पर न आने से भाजपा बिहार प्रदेश के विस्तार की अध्यक्षता में बिजली विभाग के जेई को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा प्रदेश के विस्तारक इंजीनियर श्रीकान्त कुमार सहनी ने दरभंगा के जूनियर इंजीनियर (जेई)को बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारु करवाने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी हैं। और कि बिजली विभाग के कर्मचारी रात को 5 से 6 घंटे बिजली कटौती कर रहे हैं। रात के समय हो रही बिजली कटौती से महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग का सोना तक मुश्किल हो रहा है। दरभंगा शहर सहित आसपास के इलाको में इस समय अघोषित विद्युत कटौती सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। बिजली कटौती के कारण आज आवेदन पत्र सौंपा है।
आवेदन देते हुए इंजीनियर श्रीकान्त कुमार सहनी ने कहा है कि आज कल बिजली आना जाना आम बात हो गई है। हर एक दो घंटे के अंतराल पर बिजली आती जाती है।शाम के बाद बिजली जाती हैं तो रात भर आंख निचौली खेलती है।जिसके कारण हमारे बच्चों को काफ़ी परेशानी हो रही है।बिजली नही होने के कारण भीष्म गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़ रहा है।
इस मौके पर विस्तारक राम नारायण पंडित ने भी कहा है कि 24 घंटे में मात्र आठ घंटे ही विद्युत आपूर्ति मिलती है. जितनी देर विद्युत आपूर्ति की सेवा मिलती है उसमें वोल्टेज कम रहने की समस्या से जूझना पड़ता है ।
इस पर जूनियर इंजीनियर ने आश्वासन दिया कि आवदेन को संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द समस्या को सुधार कराने का प्रयास किया जाएगा।