भारतीय जीवन बीमा निगम का बैठक अभिकर्ताओं के साथ की गई।
अर्जुन की तरह लक्ष्य निर्धारित करें। सरफराज आलम
दरभंगा। होटल AP पैलेस के सभागार में रविवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी अजीत कुमार के अध्यक्षता में अभिकर्ताओं का विशेष बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जीवन बीमा निगम दरभंगा सहायक शाखा प्रबंधक सरफराज आलम उपस्थित रहे। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए सहायक शाखा प्रबंधक सरफराज आलम के द्वारा अभिकर्ताओं को अधिक से अधिक बीमा करने का मार्गदर्शन दिया गया। वहीं सहायक शाखा प्रबंधक ने सभी अभिकर्ताओं को अर्जुन की तरह लक्ष्य निर्धारित कर काम करने की बात कही। वही बीमा के क्षेत्र में हो रहे बदलाव पर चर्चा करते हुए कहा कि 30 सितंबर को कई बीमा का बदलाव होना है इससे पहले अधिक से अधिक बीमा करने का प्रयास करे और जमाकर्ता को अधिक से अधिक लाभ दे। वही विकास अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सभी अभिकर्ताओं के साथ तिमाही बैठक करके समीक्षा की जाएगी और जो भी समस्या अभिकर्ता को कार्य करने में हो रही है उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में मनोज कुमार , एमडीआरटी मुकेश सिंह, शंभू पंडित ,नीलिमा कुमारी, संगीत कुमार ,विनोद कुमार यादव, सीमा कुमारी ,चंदन कुमार, दीपक कुमार राय ,डॉक्टर कृष्ण मुरारी, रोहित कुमार ,रितु कुमारी इत्यादि बैठक में मौजूद रहे है।