Breaking News

जनता के ज्वलंत मांगों को लेकर 28 सितंबर को सीपीआई करेगी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन 

 

जनता के ज्वलंत मांगों को लेकर 28 सितंबर को सीपीआई करेगी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

दरभंगा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक सहायक जिला मंत्री रामनरेश राय की अध्यक्षता में जिला कार्यालय अजय भवन लालबाग में संपन्न हुई। जिसमें जिला मंत्री नारायण जी झा के प्रस्ताव पर 28 सितंबर दिन शनिवार को आम जनता के ज्वलंत मांगो को लेकर जिला मुख्यालय पर आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। इस प्रदर्शन को संबोधित करने हेतु कामरेड रामनरेश पांडे पूर्व विधायक राज्य सचिव की व कामरेड मिथिलेश झा राज्य सचिव मंडल सदस्य आएंगे। वहीं बैठक में आंदोलन में बाढ़ सूखा का स्थाई निदान किया जाए, सुखार से नष्ट फसल का मुआवजा दिया जाए, सभी प्रकार के कृषि ऋण माफ किया जाए तथा 90% अनुदानित दर पर बोरिंग एवं बिजली चालित मोटर मुहैया किया जाए, सभी राज्य के नलकूपों को चालू किया जाए, सभी किसानों को कृषि कार्य हेतु मुक्त बिजली आपूर्ति किया जाए, गरीबों का बिजली कनेक्शन काटने पर रोक लगाया जाए, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाया जाए, शहर से गांव तक पेयजल व्यवस्था दुरुस्त कर पेयजल संकट दूर किया जाए, सभी भूमि धारकों का खतियान परिमार्जन से लंबित आवेदन दाखिल खारिज की लंबित आवेदन का निष्पादन कर गांव में कैंप लगाकर सर्वे कार्य कराया जाए, सभी वास विभिन्न परिवार को वास की भूमि के आवेदन वासित परिवार एवं बटाईदारी के लंबित आवेदन का निष्पादन किया जाए, डीएमसीएच में स्थापित सुपर स्पेशल अस्पताल में चिकित्सा एवं संसाधन की व्यवस्था किया जाए तथा प्रस्तावित स्थल पर एम्स निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए, सभी वंचित सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के पेंशन भुगतान सुनिश्चित किया जाए पेंशन की राशि ₹500 किया जाए, सभी राशन कार्ड के लंबित आवेदन का निष्पादन आवेदन किया जाए, राशन 15 किलो प्रतिमाह दिलाना सुनिश्चित किया जाए, सभी वास विहीन परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना से गृह निर्माण करवाया जाए प्रधानमंत्री आवास की राशि 2 लाख किया जाए आदि मांगो को प्रमुखता देने पर सहमति बनी। बैठक को सहायक जिला सचिव राजीव कुमार चौधरी, नवी हसन करी, ललित मिश्रा, शिव कुमार सिंह शरद कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …