Breaking News

• प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लाभुकों को गृह प्रवेश हेतु दिया गया चाभी।  • डीडीसी के कर कमलों से स्वच्छता ही सेवा 2024 का हुआ शुभारंभ 

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लाभुकों को गृह प्रवेश हेतु दिया गया चाभी।

 

डीडीसी के कर कमलों से स्वच्छता ही सेवा 2024 का हुआ शुभारंभ

दरभंगा  जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दरभंगा के तत्वाधान में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिलाधिकारी  राजीव रौशन के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त  चित्रगुप्त कुमार के कर कमलों से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को गृह प्रवेश हेतु चाभी प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि सिंहवाड़ा प्रखंड के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस के लाभुक नरेंद्र झा, नीलम देवी, अमल देवी, राजमती देवी, लक्ष्मण सहनी, मरनी देवी, रंजू देवी, वीणा देवी, रोजी, अख्तरी बेगम, एवं ललिता देवी है।

इसी प्रकार हनुमाननगर प्रखंड के लाभुक उम्दा देवी, शीला देवी, पॉल देवी,गीता देवी, नवीन कुमार मिश्रा, संजीव कुमार राम, सुलताना खालिक ,शशि देवी सोहगिया देवी, दुर्गा देवी एवं रुणा देवी है।

*दरभंगा सदर प्रखंड के रूपतम, शनिचरी देवी ,अमरजीत महतो, मो.रहमान, लीला देवी, लीला देवी,मो.शहजाद मो. अंजार अहमद, मो. सिराज है।*

*प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस के स्वीकृति हेतु लाभुक मोसो राविया खातून, सविला खातून, मो. बदरे आलम, अफसाना खातून, अबैदुर रहमान, जहां आरा, नासरा खातून, निकहत प्रवीण,अरहूला देवी,संतोष यादव प्रमिला देवी, रामहित यादव, माला देवी,रामदेव यादव एवं मुसहरनी देवी शामिल है*।

बहादुरपुर प्रखंड के आरती देवी, सावित्री देवी, गायत्री देवी, हीरा देवी, रेखा देवी, रंजन देवी, ममता देवी, अमेरिका देवी, सुशीला देवी,रणजीत राउत, सुरेश सहनी, रामदुलारी देवी, मंतोरिया देवी, साजो देवी, शांति देवी आदि शामिल है।

*कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वच्छता ही सेवा 2024 का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया*,।

*भारत में स्वच्छता एक संस्कार है और यह भारतीयों की पहचान है*।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) /लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा का उद्देश्य अधिक जन भागीदारी के साथ अपने घर, मोहल्ला गाँव, शहर को कचरा मुक्त किया जाना है। स्वच्छता ही सेवा 2024 का आयोजन किया जा रहा है, जिसका थीम *स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता* है, जिसके अंतर्गत तीन प्रमुख स्तंभ है जिनमें स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता एवं स्वच्छता लक्षित इकाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर शामिल है।

दरभंगा जिला अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में 1248 जन भागीदारी की प्रविष्टि स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर करते हुए स्वच्छता से संबंधित कार्य यथा-प्रत्येक घर से कचरा उठाव, एक पेड़ माँ के नाम, विद्यालयों में स्वच्छता चित्रांकन निबंध एवं खेल प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है।

इसी प्रकार दरभंगा जिला अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में स्वच्छता लक्षण इकाई Cleanliness Target Unit हेतु कल 393 जगह का चयन कर इसकी प्रविष्टि स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर करते हुए संपूर्ण स्वच्छता अभियान का संचालन किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थल, सरकारी संस्थान, विद्यालय, कॉलेज,पर्यटन स्थल, हाट बाजार सहित तालाब, पोखर एवं अन्य स्थलों पर संपूर्ण स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है।

सभी प्रखंडों में कुल 68 सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सफाई मित्रों को निम्नलिखित सुविधा प्रदान की जाएगी। आवास, हर घर नल का जल, शौचालय, बिजली कनेक्शन, जनधन खाता, एलपीजी गैस कनेक्शन, इंश्योरेंस प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष, बैंक लोन इत्यादि की सुविधा दी जानी है।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …