विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय में श्रम कल्याण दिवस का किया गया आयोजन
दरभंगा विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर संयुक्त श्रम भवन रामनगर, लहेरियासराय में श्रम कल्याण दिवस का आयोजन किया गया।
सवर्प्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से उप श्रमायुक्त राकेश रंजन श्रम अधीक्षक (बोर्ड) दिनेश कुमार श्रम अधीक्षक, श्रम अधीक्षक (अधिनियम) किशोर कुमार झा एवं श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, बहादुरपुर, जाले, सिंहवाड़ा, किरतपुर, तारडीह, केवटी, बेनीपुर, कार्यालय कर्मी एवं यूनियन के प्रतिनिधि के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सहाना परवीण श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, बहादुरपुर के द्वारा किया गया।
शिविर मे उपस्थित अतिथियों का स्वागत लक्ष्मण कुमार झा, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, सिंहवाड़ा द्वारा किया गया।
अपने स्वागत भाषण मे श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंडो के विभिन्न पंचायतो से आये हुए श्रमिको का स्वागत करते हुए अनुरोध किया गया कि इस कार्यक्रम मे श्रम योजनाओ से संबंधित जो जानकारी दी जा रही है उसे अपने पंचायत क्षेत्र मे प्रचार-प्रसार करे, ताकि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूरा हो सकें।
श्री नीतीश कुमार, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, किरतपुर के द्वारा बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के योजनाओ के संबंध मे जानकारी दी गयी।
श्री रजत राउत, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, तारडीह द्वारा बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना एवं बिहार राज्य प्रवासी मजूदर दुर्घटना अनुदान योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी।
श्रम अधीक्षक, योजना-सह-बोर्ड के द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दरभंगा जिले के सभी पंचायतों तक पहुंच सके साथ ही यह भी बताया गया कि बाल श्रम जोकि एक शिक्षित समाज का कलंक है उसे भी दूर करने का प्रयास सामूहिक रूप से किया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए की 14 वर्ष की उम्र के बच्चे बाहर नहीं जाए तथा इसका नामांकन शत प्रतिशत विद्यालय में होना चाहिए क्योंकि बच्चे का उम्र खेलने कूदने एवं स्कूल जाने के लिए होता है ना की किसी ढाबा दुकान प्रतिष्ठान में कार्य करने के लिए।
उप श्रमायुक्त द्वारा सभी उपस्थित नियोजकों को नियमानुसार बाल श्रमिको को अपने प्रतिष्ठान मे नियोजित नहीं करने, सभी कामगारो को निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दर से अधिक भुगतान करने, पी.एफ./ई.एस.आई. से नियमानुसार आच्छादित करने, बोनस, उपादान आदि का नियमानुसार भुगतान करने का निदेश दिया गया तथा सभी कामगारो को इन सबकी विस्तार से जानकारी दी गई।
उप श्रमायुक्त, दरभंगा द्वारा दिनांक 01.04.24 से निर्धारित न्यूनतम मजदूरी की दर जो 88 अनुसूचित नियोजन तथा अन्य नियोजनो में निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के संबंध में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि सामान्य अनुसूचित नियोजन में अकुशल कामगार के लिए राशि – 410 प्रतिदिन प्रति 8 घंटे के लिए निर्धारित की गई है, जबकि अर्द्धकुशल कामगार के लिए यह दर राशि-426 है तथा कुशल कामगार के लिए राशि-519 है, अतिकुशल कामगार के लिए 634 रु0 प्रतिदिन है जबकि पर्यावेक्षकीय और लिपिकिय कार्य के लिए यह दर 11,736 रुपया प्रतिमाह है।
यदि इससे कम दर से किसी नियोजक के द्वारा कामगार को भुगतान किया जाता है तो इसकी लिखित शिकायत जिला में श्रम अधीक्षक के पास तथा प्रखंड में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के पास कर सकते हैं।
इसी क्रम मे यूनियन प्रतिनिधि एवं नियोजक प्रतिनिधि के द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया।
तत्पश्चात उप श्रमायुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा के द्वारा योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों के बीच सांकेतिक चेक/स्वीकृत्यादेश/प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।
राजेश कुमार सिंह श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, बाबूबरही मधुबनी को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन, कार्यालय अभिलेखो के समुचित रखरखाव एवं संधारण तथा विभिन्न श्रम कानूनों एवं योजनाओ की अच्छी जानकारी रखने हेतु उप श्रमायुक्त, दरभंगा के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इसी क्रम मे बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत दिनेश दास को विवाह सहायता भुगतान राशि-50,000/- एवं साईकिल क्रय अनुदान भुगतान हेतु राशि-3,500/- सरस्वती देवी को पेंशन लाभ भुगतान राशि-1,000/- रू0 प्रतिमाह, राजा कुमार को पितृत्व लाभ भुगतान राशि-6,000/- आशा देवी एवं दीपक कुमार दास को विवाह सहायता अनुदान भुगतान राशि-50,000/- तथा श्री नदीम अंसारी को मुख्यमंत्री राहत कोष अंतर्गत सावधि जमा राशि-50,000/- का वितरण किया गया।
इसके अतिरिक्त श्री अम्बे फुड प्रोडक्ट्स दोनार दरभंगा प्रबंधक द्वारा उक्त प्रतिष्ठान मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले तीन कामगार राजन मंडल, गोपाल यादव तथा मिथिलेश मंडल को मोमेंटो/गिफ्ट/प्रशस्ति पत्र/नगद राशि आदि प्रदान किया गया।
वीणा वाटिका दिल्ली मोड़, दरभंगा के प्रबंधक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन श्रमिक शेखर सुमन, विक्की कुमार शर्मा तथा अजय कुमार मंडल को मोमेंटो/गिफ्ट/प्रशस्ति पत्र/नगद राशि आदि प्रदान किया गया।
मिथिला फ्लोर मिल, बेला इंडस्ट्री दरभंगा के चार कामगार रमेश सिंह, दिपु पासवान, दुर्गा महतो एवं कृष्णा सिंह चंदन को उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रमिको को गिफ्ट/नगद राशि प्रदान किया गया।
सैफ हैण्ड्स प्रोडक्ट्स प्रा. लि., लहेरियासराय के प्रबंधक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन श्रमिक दिनेश साह, लाल बहादुर साह एवं रामेश्वर राउत को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि प्रदान किया गया।
वी-मार्ट, मिर्जापुर, दरभंगा के प्रबंधक द्वारा प्रतिष्ठान के कार्य करने वाले कामगार कुंदन कुमार पंजिया, अजहर अली एवं अमरजीत कुमार को गिफ्ट प्रदान किया गया।
एन.सी.सी., मधुबनी के प्रबंधक द्वारा तीन कामगार हरि कुमार, जीतन कुमार एवं सुधीर कुमार को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के समापन के पश्चात् आगंतुक श्रमिक बंधुओं में एक विशेष तरह का उत्साह देखा गया। वे लोग श्रम संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर काफी खुश थे।
कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों ने बताया कि यहाँ आकर हमें अपने श्रमिक अधिकारों की जानकारी प्राप्त हुई।