जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित स्वच्छता अभियान में स्वयंसेवकों ने की सक्रिय भागीदारी
महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण, स्वच्छता जागरूकता रैली, वृक्षारोपण तथा स्वच्छता कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
कार्यक्रम में दरभंगा के डीडीसी, एडीएम, एनएसएस कोऑर्डिनेटर, कार्यक्रम पदाधिकारी, स्वयंसेवकों आदि ने की सहभागिता
17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक पूरे भारतवर्ष में मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के महात्मा गांधी सदन में जिला जल एवं स्वच्छता समिति, दरभंगा के द्वारा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता तथा कार्यक्रम समन्वयक के नेतृत्व में गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण, वृक्षारोपण, स्वच्छता कार्यक्रम तथा स्वच्छता जागरूकता रैली आदि का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम समन्वयक, विभिन्न कॉलेजों के कार्यक्रम पदाधिकारी, एनएसएस स्वयंसेवकों, माय भारत के कार्यकर्ता, नगर निगम कर्मी आदि ने सक्रियता पूर्वक भाग लिया। एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया के नेतृत्व में एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा के कार्यक्रम पदाधिकारी द्वय डॉ सुबोध चन्द्र यादव एवं डॉ कुमार नरेन्द्र नीरज, के एस कॉलेज, दरभंगा के कार्यक्रम पदाधिकारी डा अमित कुमार सिन्हा, डॉ शंभू प्रसाद, सुबोध कुमार के साथ ही स्वयंसेवक- रामनारायण पंडित, मुकेश कुमार झा, विशाल कुमार, सोनू कुमार, मणिकांत झा, निशा कुमारी, अंशु कुमारी, अनुप्रिया, सुनिधि गुप्ता, नैना कुमारी, कल्याणी कुमारी तथा आस्था प्रिया आदि ने भाग लिया।
इस अवसर पर डीडीसी चित्रगुप्त कुमार ने कहा कि स्वच्छता अभियान में आम लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, ताकि महात्मा गांधी के सपनों को साकार किया जा सके। वहीं अपर समाहर्ता नीरज कुमार दास में भी स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया, जबकि एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है, क्योंकि स्वच्छता के नियमों का पालन करके ही हम पूर्णतया स्वस्थ रह सकते हैं। महात्मा गांधी स्वच्छता के प्रति मूर्ति थे, जिनसे हम अपने जीवन में स्वच्छता की प्रेरणा ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला सहित सभी चार जिलों में स्थापित एनएसएस इकाइयों द्वारा आगामी 2 अक्टूबर तक कॉलेज परिसर, गोद लिए गांव तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाए जाएंगे।