Breaking News

वाम दलों ने निकाला फिलिस्तीनी एकजुटता मार्च

 

वाम दलों ने निकाला फिलिस्तीनी एकजुटता मार्च

 

सीपीआई सीपीएम माले के देश व्यापी आह्वान पर दरभंगा में फिलीस्तीन पर इजराइली हमले एवं वहां हो रहे नरसंहार के खिलाफ फिलीस्तीन की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए दरभंगा क्लब से फिलीस्तीन एकजुटता मार्च निकाला गया जो चिल्ड्रेन पार्क,आयुक्त कार्यालय, एसएसपी कार्यालय, समाहारणाय,न्यायलय,रजिस्ट्री कार्यालय,लहेरियासराय टावर,लोहिया चौक होते हुए पुनः आयुक्त कार्यालय पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया और सीपीआई जिला सचिव कॉमरेड नारायण जी झा के अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि फिलीस्तीन मुक्ति आंदोलन काल से ही भारत उनके स्वतंत्रता के पक्ष में आवाज उठाती रही है तथा स्मार्ज्यवादी देशों के इशारे पर इजराइल द्वारा लगातार जारी हमले को रोकने हेतु दबाब बनाती रही है।वर्तमान भाजपा नीति नरेंद्र मोदी सरकार इसमें विफल साबित हो रही है। वक्ताओं ने मांग उठाई की भारत सरकार फिलीस्तीन में किए जा रहे नरसंहार को रोकने एवं मानवाधिकार हनन , महिलाओं बच्चों की हत्या रोकने में कदम उठाए और विहार की नीतीश सरकार चुप्पी तोड़ें साथ ही केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा नीत सरकार पर इस दिशा में पहल के लिए दवाब बनाए। सभा को भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव,वरिष्ठ नेता आर के सहनी,सीपीएम नेता गोपाल ठाकुर,सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य राम सागर पासवान,सीपीआई सहायक जिला सचिव राजीव कुमार चौधरी,राम नरेश राय,दिनेश झा,जमालुद्दीन,विश्वनाथ मिश्र, तवसूम, जीवछ पंडित,रामेश्वर सदा ,शिव कुमार सिंह, हरि शंकर राम,अभिषेक कुमार,आरती देवी, मो शौकत सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

 

Check Also

दरभंगा  मां श्यामा माय मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्यामा माय नामधुन नवाह संकीर्तन प्रारंभ 

🔊 Listen to this   दरभंगा  मां श्यामा माय मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्यामा …