Breaking News

   मेजबान दरभंगा ने अपने पूल में अपने मैचों को जीतकर मेजबान के गौरव को कायम रखा है तथा अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।

 

खो-खो बालक अंडर-14 खेल प्रतियोगिता 2024 के दूसरे दिन का खेल हुआ संपन्न

 

दरभंगा  खेल विभाग,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय खो-खो बालक अंडर-14 खेल प्रतियोगिता 2024 के दूसरे दिन नेहरू स्टेडियम में तीन ग्राउंड पर खो-खो की प्रतियोगिता कराई जा रही है।

खेल प्राधिकरण पटना से प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी के कुशल निर्देशन में सभी मैच कराए जा रहे हैं। संपूर्ण बिहार से आई टीमों को 08 पूल में विभक्त किया गया है। साथ ही अपने-अपने लीग मैच में अपने पूल के विजेता जिले की टीम को क्वार्टर फाइनल में अपना जलवा दिखाने का अवसर मिलेगा जहां नॉकआउट के आधार पर प्रतियोगिता कराई जाएगी।

प्रथम क्वार्टर फाइनल पूल-ए के विजेता को पुल-सी के साथ मैच खेलना होगा।

दूसरा क्वार्टर फाइनल पुल-बी के विजेता के साथ पुल-डी के विजेता टीम का मैच होगा।

तीसरे क्वार्टर फाइनल में पुल-इ के विजेता से पुल-जी का मैच होना है तथा चौथे क्वार्टर फाइनल में पूल-एफ के विजेता से पुल-एच के विजेता का मैच होगा।

इन मैच में विजयी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

अब तक प्राप्त परिणामों के अनुसार पुल-बी से बांका,पूल-डी से पूर्णिया,पूल-ए से कैमूर तथा पुल-जी से सहरसा ने क्वार्टर फाइनल के लिए अपने प्रतिद्वंदियों के ऊपर जबरदस्त विजय प्राप्त करते हुए प्रवेश किया है।

मेजबान दरभंगा ने अपने पूल में अपने मैचों को जीतकर मेजबान के गौरव को कायम रखा है तथा अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

उपरोक्त जानकारी शारीरिक शिक्षा शिक्षक आशीष कुमार ने खेल के मैदान से दी।

संपूर्ण खेल की गतिविधि एवं व्यवस्था की निगरानी कुशलतापूर्वक जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा  परिमल स्वयं सजग होकर देख रहे हैं।

 

 

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …