Breaking News

• बकाया वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं सैकड़ों मदरसा शिक्षक: नज़रे आलम  • जल्द बकाया भुगतान नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन: बेदारी कारवाँ 

*• बकाया वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं सैकड़ों मदरसा शिक्षक: नज़रे आलम

 

• जल्द बकाया भुगतान नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन: बेदारी कारवाँ

दरभंगा   बिहार में मदरसा शिक्षकों के बकाये भुगतान के लिए शिक्षा विभाग के आदेश के बाद भी कई जिलों में सैकड़ों मदरसा शिक्षकों को अब तक एरियर नहीं मिला है। दरभंगा, मधुबनी समेत कई जिलों में सैकड़ों शिक्षक ऐसे हैं जिनका 2020 से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। वेतन के भुगतान के लिए शिक्षक अपने बकाया बिल को लेकर वर्षों से जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर डीपीओ स्थापना तक का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन गरीब शिक्षकों की कोई सुनने वाला नहीं है। सुनने में आ रहा है कि रिश्वत देने वालों का ही बकाया वेतन दिया जा रहा है। सैकड़ों गरीब शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से मदरसा शिक्षक अपने परिवार सहित मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं और उनका परिवार भुखमरी से जूझ रहा है। उक्त बातें ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने प्रेस ब्यान में कही। श्री आलम ने आगे कहा कि बिहार के सभी जिलों में डीपीओ स्थापना में बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी का बाजार गर्म है। ऐसे दर्जनों शिक्षक मिल जायेंगे जिनका स्थापना में कोई काम नहीं है, लेकिन डीपीओ कार्यालय की मिलीभगत से ये दर्जनों शिक्षक खुलेआम दलाली कर रहे हैं और एरियर भुगतान के लिए गरीब शिक्षकों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का दावा करते हैं, लेकिन शिक्षा विभाग से ज्यादा भ्रष्टाचार कहीं नहीं दिखता, यही कारण है कि नीतीश कुमार का सुशासन मजाक बनता जा रहा है। नजरे आलम ने साफ शब्दों में कहा कि दरभंगा, मधुबनी समेत सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी गरीब शिक्षकों के बकाया वेतन का अविलम्ब भुगतान करे और डीपीओ में चल रहे रिश्वतखोरी के बाजार पर काबू करे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मुस्लिम बेदारी कारवाँ न सिर्फ जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग तक पहुंचेगा बल्कि इसकी शिकायत वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी करेंगे और बकाया वेतन नहीं देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी करेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी चलाया जायेगा।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …