Breaking News

मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने छात्र हित के 15 सूत्री मांग को लेकर विश्वविद्यालय में किया विशाल आंदोलन 

मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने छात्र हित के 15 सूत्री मांग को लेकर विश्वविद्यालय में किया विशाल आंदोलन

जब तक मांग पुरा नहीं होगा आंदोलन निरंतर जारी रखेगा एमएसयू

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा 15 सूत्री मांग को लेकर एमएसयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनिश चौधरी के नेतृत्व में एकदिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन सोमवार को विश्वविद्यालय में किया गया आंदोलन को संबोधित करते हुए

 

एमएसयू के विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना अध्यक्ष अनिश चौधरी आदित्य मिश्रा आदर्श कुमार शुभम कुमार संदीप सिंह पिंटू कुमार गौतम झा व अंशु कुमारी ने कहा की मिथिला स्टूडेंट यूनियन पिछले 5 सालों से 15 सूत्री मांग को लेकर विश्वविद्यालय में लगातार आंदोलन कर रहा हैं विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा लगातार सकारात्मक वार्ता किया जाता आ रहा हैं लेकिन उसपर किसी तरह का पहल नहीं किया जाता हैं जिसके खिलाफ आज सांकेतिक आंदोलन के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतवानी देने का काम कर रहे हैं की हम अपने मांगो के प्रति संकल्पित हैं और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों को मांग रहे हैं जब तक मांग पूरा नहीं होगा आंदोलन जारी रहने वाला हैं इस अभियान में संगठन के कई कॉलेजों के टीम भी मौजूद थे जिन्हें निर्देश दिया गया हैं की कॉलेज में जाकर टीम निर्माण करके आंदोलन किया जाए जिसके बाद कॉलेज टीम के सहयोग से विश्वविद्यालय में पुनः विशाल छात्र आंदोलन किया जाएगा कहा हमारी 15 सूत्री मांग हैं की छात्र-संघ चुनाव का घोषणा जल्द से जल्द किया जाए।सभी महाविद्यालयों में छात्रावास का निर्माण किया जाए।केएस मिल्लत एलएनजे और जेएमडीपीएल कॉलेज में पीजी का पढ़ाई चालू हो।एमएलएस कॉलेज सरसोंपाहि में कॉमर्स का पढ़ाई चालू किया जाए।स्नातक पार्ट 2,पीजी फोर्थ सेमेस्टर और सेकेंट सेमेस्टर का रिजल्ट जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाय।विश्वविद्यालय में सभी असामाजिक तत्व दलालो पर एफआईआर कर उस पर करवाई तुरंत किया जाय।बंद पड़े डिस्टेंस एजुकेशन व लॉ एजुकेशन को जल्द से जल्द चालू किया जाय।स्नातक व पीजी का सत्र नियमित किया जाय और एकेडमीक कैलेंडर का पालन किया जाए।बंद पड़े स्वर्ण जयंती पार्क को जल्द से जल्द चालू किया जाय।सभी छात्र संगठन का आईडी कार्ड लागू किया जाय और निरंतर अंतराल पर संगठनों के साथ बैठक किया जाए।एससी-एसटी छात्र और छात्राओं का लगने वाला सभी तरह का शुल्क निशुल्क किया जाए।सभी कॉलेज का नाम मिथिलाक्षर में अंकित किया जाए।सभी कॉलेज के छात्रों का फीस समानुपाती किया जाए।बंद हुए दीक्षांत समारोह को जल्द से जल्द चालू किया जाए।सभी कॉलेज में रिक्त पदों पर शिक्षकों का बहाली किया जाए जिसपर वार्ता के लिए परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार ओझा कुलानुसाशक अजय नाथ झा छात्र कल्याण अध्यक्ष विजय कुमार यादव आये लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन को समाप्त किया गया कहा जब तक हमारा सभी मांग पूरा नहीं कर लिया जाता है हमारा यह आंदोलन निरंतर जारी रहने वाला हैं इस आंदोलन को हम लोग कॉलेज तक ले जाने का काम करेंगे जिसके बाद विश्वविद्यालय में विशाल छात्र आंदोलन का नींव खड़ा किया जाएगा आंदोलन दिन के 11 बजे से लगभग 2 बजे तक चला जिसमे छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया इस अभियान में संगठन के रुखसाना खातून,अमर कुमार, लीलाधर यादव,आनंद कुमार,अमित मिश्रा,अंशु कुमारी,तुलसी कुमारी,मुस्कान कुमारी, नेहा राय,अभिषेक कुमार झा,दीपक डायना,सेराज अली, जुगनू रइस,अजित कुमार,अंकित कुमार,मुकुंद झा,आनंद कुमार,मनीषा,रागिनी,जूही ठाकुर,इंद्र कुमार राज, वेदांत वत्स,प्रिंस झा,हेमंत कुमार,अमित कुमार साह,राज-नंदनी,चंदू झा, सूरज कुमार,रजत रंजन,आदर्श कुमार राय,जितेंद्र चुन्नू झा,लालबाबू सहनी समेत कई छात्र नेता उपस्थित थे।

 

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …