Breaking News

• राज्य में बने पत्रकार सुरक्षा कानून – नदीम • जमीनी पत्रकार ही पत्रकारिता की हैं रीढ़  • बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न 

राज्य में बने पत्रकार सुरक्षा कानून – नदीम

 

जमीनी पत्रकार ही पत्रकारिता की हैं रीढ़

 

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

दरभंगा : बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला इकाई द्वारा सदर प्रखंड दरभंगा के सभागार में जिला कार्यसमिति,संक्रांति मिलन और स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि,प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पूर्व महासचिव नदीम अहमद काजमी ने कहा कि बिहार में महाराष्ट्र की तर्ज पर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाना चाहिए. इसके लिए यूनियन की तरफ से आवाज उठाई जाए. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार इस दिशा में अगर नहीं सोचती है तो रणनीति बनाकर यूनियन को आगे की योजना बनानी होगी. उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान सरकारों के कारण मीडिया हाउस से आम लोगों का विश्वास उठता जा रहा है लेकिन आज भी जमीन से जुड़े पत्रकारों के कारण मीडिया से लोगों का जुड़ाव बना हुआ है. उन्होंने कहा कि जमीनी पत्रकार ही पत्रकारिता की रीढ़ हैं, लेकिन वही सबसे अधिक उपेक्षित है.अतिथि, सदर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार ने इस मौके पर कहां कि पत्रकारों का जीवन संघर्षपूर्ण है. काफी मेहनत, मशक्कत कर पत्रकार खबरों को निकालते हैं. उन्होंने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता करना आसान नहीं है. मीडिया हाउस के दबाव में काम करना पड़ता है जिस कारण पत्रकार सही बातों को लोगों तक नहीं पहुंचा पाते. लेकिन पत्रकारों को अपना संघर्ष जारी रखना चाहिए.

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में यूनियन के जिलाध्यक्ष अमरेश्वरी चरण सिन्हा ने कहा कि संगठन चलाने के लिए चरित्र की जरूरत होती है.इसलिए यूनियन की सदस्यता दिलाने से पूर्व पत्रकारों के व्यक्तित्व पर विचार किया जाता है.उन्होंने कहा कि मीडिया हाउस के द्वारा पत्रकारों का शोषण करने के खिलाफ संगठन की ओर से योजना बनाई जाएगी.

कार्यक्रम का आरंभ दीपक कुमार के गाए देश भक्ति गीत से हुआ. इस मौके पर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में पत्रकार सुनील कुमार मिश्र, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार चौधरी, शशि भूषण चौधरी,विनय कुमार झा, प्रकाश झा समेत कई पत्रकार प्रमुख थे. इसे पूर्व अतिथियों का स्वागत और कार्यक्रम का संचालन महासचिव शशि मोहन भारद्वाज ने किया.वही धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार ने किया.इस मौके पर गुंजन कुमार, सज्जाद अहमद खान ,मनोज कुमार झा, मनीष कुमार सिन्हा, विशाल कुमार ,राकेश कुमार ,आर्य शंकर ,अजीत कुमार, प्रभास कुमार, राजकुमार गणेशण, रविंद कुमार ,आशीष कुमार सिंह समेत कई पत्रकार उपस्थित थे।

Check Also

मारवाड़ी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने कुलपति से की शिष्टाचार भेंट

🔊 Listen to this मारवाड़ी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने कुलपति से की शिष्टाचार भेंट   …