Breaking News

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा प्राचार्य पद हेतु चयनित मारवाड़ी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विनोद बैठा हुए सम्मानित ajit कुमार सिंह की रिपोर्ट

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा प्राचार्य पद हेतु चयनित मारवाड़ी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विनोद बैठा हुए सम्मानित*

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा प्राचार्य पद हेतु चयनित होने पर मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा डॉ. विनोद बैठा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के बर्सर डॉ. अवधेश प्रसाद यादव ने कहा कि डॉ. विनोद बैठा अपनी व्यवहारकुशलता और मिलनसारिता के लिए सभी के लोकप्रिय रहे हैं। महाविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव सह परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरविंद झा ने बताया कि मारवाड़ी महाविद्यालय के विकास में डॉ. विनोद बैठा के योगदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी सह समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता कुमारी ने महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों-स्वयंसेविकाओं की ओर से प्रधानाचार्य महोदय का स्वागत पुष्पगुच्छ से करते हुए भावी अकादमिक जीवन में सफलता की कामना की। हिंदी विभाग से डॉ. गजेन्द्र भारद्वाज एवं गणित विभाग से डॉ. जितेन्द्र कुमार ने बताया कि डॉ. बैठा का निश्छल स्वभाव, सबके प्रति सम्मान भाव और कर्मठता प्रेरणा प्रदान करती है। मनोविज्ञान विभाग के डॉ. बी.डी.मोची ने कहा कि डॉ. बैठा ने महाविद्यालय में अपनी ऐसी छाप छोड़ी है जिसका अनुकरण करते हुए उत्तरोत्तर उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है। अर्थशास्त्र विभाग की ओर से डॉ. अभय कुमार पाठक ने चयनित होने पर डॉ. विनोद बैठा को बधाई देते हुए उनका सम्मान किया। शिक्षकेतर कर्मचारियों की ओर से महाविद्यालय की सामान्य शाखा के प्रधान लिपिक श्री विजय कुमार ने डॉ. विनोद बैठा की प्रशासनिक उपलब्धियों और महाविद्यालय के प्रति समर्पण को रेखांकित किया। लेखा शाखा के प्रधान लिपिक  आनंद शंकर ने डॉ. विनोद बैठा की शैक्षणिक और प्रशासनिक उपलिब्धयों की चर्चा करते हुए कहा कि डॉ. बैठा एक अच्छे शिक्षक के साथ-साथ कुशल प्रशासक भी हैं जिनके आने से महाविद्यालय का चहुँमुखी विकास हुआ है। डॉ. विनोद ने इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं जहाँ भी रहूँगा महाविद्यालय के प्रति पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करता रहूँगा और सबका साथ, सबका विकास की नीति का पालन करते हुए संस्था और संस्था-परिवार के सभी सदस्यों का विकास करूँगा। स्वागत कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Check Also

• सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न  • मनोविज्ञान में 41 और इतिहास में 58 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

🔊 Listen to this • सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न   …