डीएम के जनता दरबार में कई मामलों का हुआ निष्पादन
दरभंगा जिलाधिकारी दरभंगा के कार्यालय कक्ष में जनता दरबार में परिवादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को बड़े धैर्य साथ सुना और शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
जिलाधिकारी राजीव रौशन ने आज जनता के दरबार में 39 से अधिक मामलों की सुनवाई किया और कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कहा कि शिकायतों को निष्पादन में प्राथमिकता देना सुनिश्चित करें। बार-बार परिवर्दियों को जनता दरबार में आना नहीं पड़े।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी प्रत्येक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में 1:00 बजे अपराह्न से आए हुए परिवादियों की शिकायतों का निष्पादन करने हेतु हर संभव प्रयास करते हैं।
आज के जनता दरबार में समाज कल्याण विभाग,ऊर्जा विभाग,ग्रामीण कार्य विभाग,गृह विभाग, पथ निर्माण विभाग, शिक्षा ,श्रम संसाधन ,खाद्य एवं उपभोक्ता,स्वास्थ्य ,पंचायती राज विभाग,राजस्व , पारिवारिक विवाद आदि के मामलों का निष्पादन किया तथा कुछ मामलों को शीघ्र निष्पादन के लिए अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से भी निर्देश दिए।
आज जिलाधिकारी ने चार परिवादियों को मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन और तीन विधवा महिलाओं को लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन योजना से जोड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को दिया ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन,उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद,जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार,पूजा कुमारी आईटी सहायक एवं अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।