अनशन का दूसरा दिन: अब तक प्रशासन की कोई पहल नहीं, आक्रोश बढ़ा

बाणेश्वरी भगवती स्थान, मनीगाछी – माँ बाणेश्वरी भगवती स्थान में हुई चोरी के विरोध में न्याय की मांग को लेकर आदित्य मंडल और रमेश बाबा का अनिश्चितकालीन अनशन आज दूसरे दिन में प्रवेश कर चुका है। बावजूद इसके, प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे भक्तों और आंदोलनकारियों में गहरी नाराजगी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनियालाल यादव ने धरना स्थल पर पहुंचे, अनशनकारी के साथ वार्ता अशफल रहा
आदित्य मंडल का बयान:
“हमारी मांगें स्पष्ट हैं – दोषियों की गिरफ्तारी और न्याय। लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। यदि जल्द कोई ठोस पहल नहीं होती, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।”
रमेश बाबा का बयान:
“यह केवल मंदिर की चोरी का मामला नहीं, बल्कि हमारी आस्था पर हमला है। अगर प्रशासन निष्क्रिय बना रहा, तो यह संघर्ष और व्यापक होगा।”
अनशन स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, समाजसेवी और विभिन्न संगठनों के लोग एकजुट होकर इस आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं। प्रशासन की उदासीनता से लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यदि शीघ्र ही कोई सकारात्मक कदम नहीं
अनशन स्थल पर, अजय कुमार साहू, बाबा msu , राहुल झा, विजय श्री टूना, नीरज क्रांतिकारी, राधेश्याम यादव परमानंद यादव, संजीव झा, निखिलेश झा, मुकेश यादव, प्रकाश राय, बैजू माली, प्रवीण पाठक, मुकेश पाठक, देवचंद्र झा, गिरधारी झा, कपिलेश मुखिया, दशरथ मुखिया, महेंद्र मंडल, उदयकांत मिश्र, मोहन, विनय,
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal