दरभंगा जिला साईकिलिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में सुबह साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

पर्यावण संरक्षण के जागरूकता लिए हुई साइकिल रैली

दरभंगा जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में   सुबह साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

दरभंगा न्यूज़24 लाइव संवाददाता अजित कुमार सिंह

इस रैली में शामिल बच्चे माउंट समर कॉन्वेंट स्कूल के. एम. टैंक.,लहेरियासराय से चलकर लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर, एवं आयुक्त कार्यालय होते हुए रैली का का समापन करते हुए वापस स्कूल पहुंचे। विधायक अमरनाथ गामी एवं प्रिंसिपल डॉ. मुश्ताक अहमद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की। “सक्षम साइक्लोथोन” नामक इस रैली का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के संरक्षण हेतु पेट्रोलियम पदार्थों के व्यर्थ उपयोग को रोकने एवं आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित कर स्वस्थ भारत का निर्माण करने की दिशा में लोगों को जागरूक करना है। इंडियन ऑयल एवं पी.सी.आर.ए. के संयुक्त सहयोग से आयोजित इस रैली के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.मुश्ताक अहमद ने साइकिलिंग को स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने प्रदूषण के बढ़ते खतरनाक स्तर कीओर आगाह करते हुए लोगों से पेट्रोलियम पदार्थों के दुरुपयोग पर लगाम लगाकर “साइकिल चलाएं ईंधन बचाएं” का नारा बुलंद किया। वहीं समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अमरनाथ गामी ने अपने संबोधन में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु इस साइकिल रैली को प्रोत्साहित करने वाली इंडियन ऑयल कंपनी की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस व्यावसायिक युग में अधिकांश कंपनियां अपना व्यापार बढ़ाने के लिए सारे नियमों को ताक पर रखकर लोगों के जीवन एवं देश के साथ खिलवाड़ करते हैं, लेकिन इंडियन ऑयल एक ऐसी कंपनी है जो देश एवं आने वाली पीढ़ी (भविष्य) का ख्याल रखते हुए अपने ही पेट्रोलियम उत्पादों का उपयोग कम करने की गुजारिश कर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए साइकिलिंग को प्रोत्साहित कर रही है जो काबिले तारीफ है। रैली से पूर्व इंडियन ऑयल के सेल्स ऑफिसर ब्रजेश कुमार ने प्रतिभागी बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा करने और करवाने की शपथ दिलवाया। स्कूल के डायरेक्टर राघवेन्द्र कुमार, बिहार साइकिलिंग एसोसिएशन के संरक्षक आर सी दूबे समेत उपरोक्त अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर दरभंगा जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, सचिव रतीश कुमार, उपाध्यक्ष द्वय सुभाष सिंह।एवं शशिनाथ सिंह, जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र सिंह, अखलाकुर रहमान पप्पू, ट्रैफिक इंचार्ज जयनंदन, साइकिलिस्ट गौरव, रुपाली, कृष्णा राजपूत समेत श्याम झा आदि उपस्थित थे।

Check Also

गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन। 

🔊 Listen to this गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन।   …