Breaking News

दिल्ली निर्भया के 4 दोषियों को फांसी पर लटकाया गया।

दिल्ली निर्भया के चारों आरोपी को अहले सुबह फांसी दे दी गई। दिल्ली की सड़कों पर निर्भया के साथ दरिंदगी करने वाले चार दोषियों विनय ,अक्षय, मुकेश और पवन गुप्ता को दिल्ली की तिहाड़ जेल में आज सुबह फांसी के फंदे पर लटकाया गया।

दरभंगा न्यूज़ 24 लाइव संपादक अजीत कुमार सिंह की रिपोर्ट

और इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल ले जाया गया फांसी के आधे घंटे बाद चारों की मौत की पुष्टि की गई शव को फंदे से उतारा गया दूसरी तरफ निर्भया के माता-पिता ने कहा कि अंततः हमारी बेटी को इंसाफ मिला उन्होंने न्यायपालिका सरकार और राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया जेल सूत्रों के मुताबिक निर्भया के गुनाहगारों को बीती रात बेचैनी में गुजारी और उन्हें रात भर नींद नहीं आई फांसी देने से पहले तिहाड़ जेल के अधिकारी तार के 4:00 बजे से करीब चारों की सेल में पहुंचे और जोड़ी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इनसे नहाने व कपड़े बदलने के लिए कहा दोषी विनय ने कपड़े बदलने से इंकार कर दिया और रोते हुए माफी मांगने लगा सेल से बाहर लाने से पहले इन चारों को सफेद कुर्ती और पैजामा बनाया गया इसके बाद दोषियों को जेल प्रशासन की ओर से चाय नाश्ता के लिए पूछा गया आखिरकार निर्भया को इंसाफ मिल ही गया इसी तरह यह नियम कानून लागू रहे। ताकि हमारे पूरे भारतवर्ष देश में हमारे जितने भी माता एवं बहने हैं। वह सुरक्षित रहें निर्भय रहे और अपने आप को सुरक्षा महसूस करें ऐसे दोषियों को फांसी की सजा तो मिलना ही था।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …