बाहर से आने वालो के लिए अंचलों के पंचायतों में की गई आवास व भोजन की व्यवस्था
102 लोगों को किया गया आवासित
मधुबनी,
जिले
में कोरोनावावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शहरी इलाकों में रहने वाले निर्धन, निराश्रित लोगों के लिए रहने एवं सामुदायिक रसोई की व्यवस्था नगर परिषद मधुबनी के विवाह भवन में अंचल अधिकारी, रहिका द्वारा किया जा रहा है. साथ ही यह व्यवस्था नगर पंचायत जयनगर के पुराना कार्यालय, रेलवे स्टेशन के बगल में नगर पंचायत जयनगर में भी की जा रही है. 2 अप्रैल को नगर परिषद, मधुबनी के विवाह भवन में आवासीय व्यक्तियों की संख्या 37 तथा भोजन करने वाले की संख्या 33 है। वहीं नगर पंचायत जयनगर के द्वारा संचालित नगर पंचायत के पुराने कार्यालय भवन में 70 लोगों को भोजन कराया गया.
पंचायतों में की गई है आवासन की व्यवस्था :-
वहीं विभिन्न अंचलों के में भी बाहर से आए लोगों के आवासन की व्यवस्था की गई है। जिसमें राजनगर प्रखंड के पटवारा दक्षिण पंचायत भवन में 04, पंडौल प्रखंड के पंडौल पूर्वी पंचायत के मध्य विद्यालय यमसम में 03, लदनिया प्रखंड के पथराही पंचायत स्थित मध्य विद्यालय पथराही में 06, बासोपट्टी प्रखंड के दामू पंचायत स्थित मध्य विद्यालय चंदन कसेरा में 07, कटैया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कदवाही में 16 तथा मध्य विद्यालय सिराही में 06, फैंट पंचायत के मध्य विद्यालय में पतौना में 06, खुटौना प्रखंड के सिकतियाही पंचायत स्थित उत्क्रमित विद्यालय में 03, लौकही प्रखंड के लौकही उत्क्रमित विद्यालय पंचायत स्थित उत्क्रमित विद्यालय लोकी में ,21,हरलाखी प्रखंड के करुणा पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय करुणा में 17, हरलाखी पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरलाखी में 02, सोंठ गांव पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय उमगांव में 01, विशौल पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय बिशौल में 01, हरलाखी पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय हरलाखी में 01 तथा मधेपुर प्रखंड के नवादा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा कोरियानी में 03, तथा प्रसाद पंचायत स्थित मध्य विद्यालय प्रसाद में 05, कुल 102 आज तक लोगों को आवासित किया गया है।