Breaking News

दरभंगा :- जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने पथ प्रमण्डल एवं ग्रामीण कार्य प्रमण्डलों के कार्यपालक अभियंतागणों को दो दिनों के अंदर सभी पथों का सर्वेक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए सभी क्षतिग्रस्त पथों को तुरंत मोटरेबल बनाने का निदेश दिया है।

 

क्षतिग्रस्त पथों का सर्वेक्षण कर तुरंत मरम्मति कराने का निर्देश ।

दरभंगा :- जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने पथ प्रमण्डल एवं ग्रामीण कार्य प्रमण्डलों के कार्यपालक अभियंतागणों को दो दिनों के अंदर सभी पथों का सर्वेक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए सभी क्षतिग्रस्त पथों को तुरंत मोटरेबल बनाने का निदेश दिया है।
कहा है

रिपोर्ट अविनाश कुमार

कि स्थानीय माननीय विधायक / पार्षदों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों से भी बातें कर क्षतिग्रस्त पथों की जानकारी प्राप्त की जाये। उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों के सभी पथों की ज्यादा जानकारी रहती है। कहा कि जनप्रतिनिधियों से जिला में कई पथों के क्षतिग्रस्त रहने की बराबर शिकायतें प्राप्त हो रही है। इसलिए उनसे वार्त्ता कर क्षतिग्रस्त पथों की सूची प्राप्त कर उसको तुरंत मोटरेबुल बनाई जाये। कहा कि जिन पथों के मरम्मति का कार्य चल रहा है, उसे तेजी से पूर्ण कराई जाये। वहीं जिस पथ का टेंडर स्वीकृत है लेकिन अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, वहाँ अविलम्ब कार्य प्रारंभ की जाये। उन्होंने ये बातें समाहरणालय स्थित अम्बेदकर सभा भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में कही है।
समीक्षा में पाया गया कि पथ प्रमण्डल, दरभंगा / बेनीपुर सहित सभी ग्रामीण कार्य प्रमण्डलों के अन्तर्गत कई योजनाओं की प्रगति अत्यंत धीमी है। संबंधित अभियंता द्वारा कार्य को तेजी से पूरा करने में कोई उत्सुकता नहीं देखी जा रही है। कई कार्यपालक अभियंता को उनके कार्य क्षेत्र में पड़ने वाले पथों की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी का अभाव पाया गया।
जिलाधिकारी द्वारा इस पर अत्यंत अप्रसन्नता व्यक्त किया गया और सभी कार्यपालक अभियंतागणों को अपने सहयोगी ए इ / जे इ के साथ उनके क्षेत्राधीन सभी पथों का सर्वेक्षण कर 02 दिनों के अन्दर अद्यतन प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जाले के विधायक द्वारा 18 पथों के क्षतिग्रस्त रहने की सूची सौपी गई है। कहा कि अहिल्यास्थान से गौतम कुंड तक का अतिमहत्वपूर्ण पथ का मरम्मति कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है, जो खेदजनक है। जबकि उस पथ का टेंडर भी स्वीकृत हो गया है. यही स्थिति सुपौल-बौराम रोड का है। इस पथ का भी टेंडर स्वीकृत है। शोभन-एकमीघाट वायपास के कई लिंक रोड भी क्षतिग्रस्त है। उजान, घनश्यामपुर पथ पर पुल का निर्माण कार्य अत्यंत स्लो है।
जिलाधिकारी ने उक्त पुल के पास बने अस्थाई डायवर्सन में हयूम पाइप देकर ऊँचा कर देने का निदेश दिया है ताकि आवागमन बाधित नही हो। इसके साथ ही अन्य कई पथो की मरम्मति कार्य प्रगति की समीक्षा किया गया और इसे तेजी से पूरा कराने का निदेश दिया गया। इसमें सतीघाट-राजघाट, लरझाघाट पथ, रमौल पथ, बड़ेही-बहेड़ा-गहदह पथ आदि शामिल है।
इसके साथ ही बैठक में सभी अभियंता को पथ निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण कार्य के लिए विहित प्रक्रिया अपनाते हुए प्रस्ताव समर्पित करने को कहा गया है ताकि लीज की कार्रवाई पूरी की जा सके।
इस बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार, प्रभारी वरीय उप समाहर्त्ता, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, दरभंगा/बेनीपुर, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमण्डल, दरभंगा/बेनीपुर/बिरौल, परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम आदि उपस्थित थे।

जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी
दरभंगा।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …