दंगों की राजनीति के खिलाफ भाकपा(माले) ने शुरू किया उपवास
लहेरियासराय(दरभंगा),
भाजपा
प्रायोजित दंगा की राजनीति के खिलाफ शांति, अमन व भाईचारे के लिए भाकपा(माले) दरभंगा जिला कमिटी के बैनर तले दरभंगा समाहरणालय पर दो दिवसीय उपवास शुरू हुआ। उपवास पर पानो देवी, कमरे आलम, शीला देवी उपवास पर बैठे हैं।उपवास के समर्थन में भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, पार्टी राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, वरिष्ठ नेता आर0 के सहनी, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, खेग्रामस प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान, शिवन यादव, जाले के प्रखंड सचिव ललन पासवान, धर्मेश यादव, अवधेश सिंह, नगर सचिव सदीक भारती आदि भी धरना पर बैठे। उपवास स्थल पर धर्मेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि केवटी के बरही में दंगा संघ-भाजपा के साजिश व पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता का परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि बरही में ग्राहक सेवा केंद्र में हुए विवाद के बाद डीएम ने 10 दंडाधिकारी गांव में प्रतिनियुक्त होने के बावजूद घटना के समय बिना वर्दी में मात्र चार-पांच पुलिस ही का मौजूद थी वो भी घटना होते ही अपने जान बचाने में लगी थी। केवटी थाना भाजपा-जद(यू) के इशारे पर दंगा को रोकने के बजाय दंगाइयों को खुली छूट दिए हुए था और इसी उद्देश्य से डीएम के प्रतिनियुक्त कोई भी दंडाधिकारी घटना के समय मौजूद नहीं थे। बरही व नरौछ की घटना का एक निष्पक्ष जांच हो तो दंगाईयों का पोल खुल जायेगा। इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि बरही की घटना में अकलियत के तथाकथित नेता की भूमिका की जांच होनी चाहिए। भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता आर0 के0 सहनी ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों के बुनियादी सवालों को गौण करने के लिए चुनाव में दंगा की खेती कर रही हैं। इसके खिलाफ जनता का मुकम्मल एकजुटता के साथ मुकाबला करना होगा। सभा को अभिषेक कुमार, ललन पासवान, देवेंद्र कुमार, लक्ष्मी पासवान आदि ने भी सम्बोधित किया। उपवास कल सायं तक जारी रहेगा। उपवास माध्यम से दरभंगा जिला पदाधिकारी को दिये मांगपत्र में निम्नलिखित मांगों को उठाया गया हैं। बरही,लहवार,नरौछ और महदेई में दंगा की घटनाओं की जांच ज़िला शांति समिति से कराने, बरही में अफवाह फैलाने वाले गिरोह की जांच कराने और ऐसे उपद्रवी तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने, बरही में शांति सद्भावना के लिए काम करने वाले लोगों सहित तमाम निर्दोषों पर से झूठे मुकदमे वापस लेने, कुशेश्वर यादव और मुखिया फूलबाबू को बेवजह प्रशासन टारगेट करना बंद करने
बरही, नरौछ सहित तमाम मामलों में पुलिस की भूमिका की जांच करने, नरौछ मामले में दर्ज मुकदमा के अभियुक्त भाजपा नेता राघवेंद्र प्रसाद की अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग किया गया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal