बेरोजगारी के खिलाफ आज राजद ने संपूर्ण प्रदेश मे लालटेन, दीया और मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शित किया । दरभंगा के पूर्व महापौर तथा राजद के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश खेड़िया ने मोमबत्ती जलाकर विरोध दर्ज करते हुए कहा
कि अभी राज्य की डबल इंजन की सरकार तथा केंद्र सरकार पूर्णत: विफल है । यह बेरोजगारों को रोजगार देने मे एकदम नाकाम है । राज्य और देश मे बेरोजगारी के कारण हाहाकार मचा हुआ है और ये सरकारें सिर्फ जुमलों और आंकड़ों के फेर मे जनता के उलझा कर रखे हुई है । श्री खेड़िया ने कहा कि जनता इसका हिसाब विधान सभा चुनाव मे चुकता करेगी ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal