Breaking News

मैथिली फ़िल्म अकादमी की मुहीम को लोगों ने किया पसंद मखान के साथ सेल्फी और स्लोगन प्रतियोगिता से जुड़े प्रतिभागी दरभंगा : अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट

मैथिली फ़िल्म अकादमी की मुहीम को लोगों ने किया पसंद

मखान के साथ सेल्फी और स्लोगन प्रतियोगिता से जुड़े प्रतिभागी

दरभंगा : मैथिली फ़िल्म अकादमी ने मिथिला मखान को बिहार के नाम से जीआई टैग और ब्रांडिंग करने को लेकर एक अनोखा विरोध का रास्ता अपनाया, पहले तो सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कोरोना संकट के बीच विभिन्न तरह के स्लोगन लिखकर मखान को बिहार के नाम पर जीआई टैग देने का विरोध किया, फिर सोशल प्लेटफॉर्म पर एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एक सप्ताह का समय 3 से लेकर 10 सितंबर 2020 तक प्रतिभागियों को मखान के साथ बेस्ट सेल्फी फोटो और स्लोगन भेजने और पोस्ट करने को दिया गया.ऐसे तीन उत्कृष्ट प्रतिभागियों का अकादमी के तरफ से रविवार 13 सितंबर को चयन किया गया, जिन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा, इसमें प्रथम स्थान सुजीत आचार्य, दुसरा स्थान प्रिया नंदिनी और तीसरा स्थान राजेश कुमार को मिला.इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग जुड़े थे. इस आयोजन को सोशल प्लेटफॉर्म पर बहुत प्रसिद्धि मिली और इस अनोखे विरोध से लोगों में जागरूकता बढ़ी,मैथिली फ़िल्म अकादमी के संयोजक शशि मोहन भारद्वाज ने कहा कि मिथिला में मांछ,पान और मखान का अपना एक महत्व है और इसकी उपज भी अच्छी है, इसलिए यह मिथिला की पहचान है. बेसक मिथिला को मिटाने का कुचक्र रचा जा रहा है, जिसे मिथिला वासी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और नियमत: इसे मिथिला मखान के नाम से जीआई टैग और ब्रांडिंग मिलना चाहिए. मखाना का 100% उपज मिथिला क्षेत्र में होता है जबकि बिहार सरकार मखाना को बिहार मखाना बताकर जीआई टैग और ब्रांडिंग करना चाहती है.पहले ही मिथिला पेंटिंग को मधुबनी पेंटिंग कर दिया गया,अब मखान को लेकर वही वर्ताव देखा जा रहा है.
बताते चलें कि मैथिली फ़िल्म अकादमी मिथिला की कला-संस्कृति के लिए सजग है. साथ ही मैथिली फ़िल्म उद्योग को बढ़ावा देने में अहम भुमिका निभा रहा है,अकादमी के तरफ से लगातार कला – संस्कृति और फिल्म उद्योग को स्थापित करने को लेकर कार्यक्रमो का आयोजन और संघर्ष किया जाता रहा है.

अब तो राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त नितिन एन चन्द्रा के निर्देशन में बनी मैथिली फिल्म मिथिला मखान भी अब 2 ओकटुबर को बेजोड़ .कॉम पर रिलीज होने जा रही है.
इस मुहिम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए मैथिली फ़िल्म अकादमी के सभी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभा रहे है.

Check Also

डीएम ने बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण का किया निरीक्षण 

🔊 Listen to this डीएम ने बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण का किया …