दरभंगा/ हायाघाट विधानसभा के कई गाँव पहुचकर जनसंपर्क किए लोजपा प्रदेश महासचिव-आर के चौधरी
हायाघाट
विधनसभा के बहेड़ी प्रखंड के अटहर दक्षिणी पंचायत के बघौल,गैवाल, अटही,उज्जैना,वेलगाव गाँव पहुँचकर रविवार को जनसंपर्क किए।लोजपा के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व प्रत्याशी आर के चौधरी इसी क्रम में रामविलास यादव जी के घर जाके सम्वेदना व्यक्त किए।पिछले विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी पुनः पूरे विधनसभा में लगातार स्किर्य है।लोगों का सुख दुःख जानने पहुंचा करते हैं।जनसंपर्क के समय होने वाले विधानसभा चुनाव वाले मुद्दे पर भी चर्चा किए।अन्य कई सारे सामाजिक मुद्दे पर भी गहरे से चर्चा किये।कई गरीब परिवार को मदद कर चुके हैं।दर्जनों कुँवारी कन्याओं का भी विवाह अपने पैसे से करवा चुके हैं।लोगों ने ताली के साथ आर के चौधरी जिन्दावाद के नाे भी लगाए।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal