जन विकास पार्टी की बैठक सोनकी के पुर्व मुखिया सह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केदार साह के निवास पर जिलाध्यक्ष शम्भू मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक 
में पूरे बिहार में संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गयी . मौके पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर यादव ने कहा कि इसबार जनता जाग चुकी है जन विकास पार्टी की भागीदारी के विना किसी की सरकार नहीं बनेगी . उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को खोखला बताया . वे लोक इस विधानसभा चुनाव में दरभंगा के उम्मीदवार को वोट करने की अपील की . राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केदार साह ने कहा कि हमारी पार्टी कलाकारों की पार्टी है इसे बूथ लेवल तक मजबूत करने में दिन रात मेहनत किया जा रहा है . इससे पुर्व सभी मंचासीन अतिथियों को पाग चादर एवं माला से अभिनंदन किया गया . बैठक में जिला सचिव शिव कुमार पंडित बहेड़ी के प्रखंड मंत्री कृष्ण कुमार सीतामढी के जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे . बैठक में दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal