बिहार में बहुमत से बनेगी एनडीए सरकार:-मणिकांत मिश्रा
भाजपा
किसान मोर्चा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हायाघाट विधानसभा के मझौलिया शक्ति केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर सेवा सप्ताह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता व जिला महामंत्री राजेश कुमार चौधरी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मणिकांत मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह पौधारोपण कार्यक्रम जिला के सभी मंडल शिव शक्ति केंद्र पर किया जाएगा। उन्होंने हायाघाट विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा की दावेदारी ठोकते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलेगी। बिहार में एक बार फिर अपार बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव गरीब किसानों के लिए व्यापक कार्य योजना देखकर विरोधी हताश है। प्रधानमंत्री विश्व में देश का नाम रोशन करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार के विकासात्मक को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
मौके पर बिहार भाजपा किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष अमरेश चौधरी जी, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृपाशंकर मिश्रा जी, वीरेंद्र पासवान जी, जिला प्रवक्ता पारसनाथ चौधरी जी एवं सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता साथी उपस्थित हुए।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal