Breaking News

आजाद समाज पार्टी दरभंगा के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा सह जिला कमेटी का विस्तार किया गया।   अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट

आजाद समाज पार्टी दरभंगा के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा सह जिला कमेटी का विस्तार किया गया।

 

कृष्ण कुमार पासवान की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता कर आगामी चुनाव की तैयारी एवं रणनीति पर समीक्षा की गई जिसमें समीक्षा उपरांत आजाद समाज पार्टी दरभंगा के जिला अध्यक्ष श्री राजेश कुमार राम के द्वारा जिला कमेटी का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष: पद के लिए डॉक्टर सुरेश कुमार महतो, राम विनोद पासवान ,कृष्णा साफी एवं गुफरान अली, जिला सचिव: सोहन कुमार महतो, जिला महासचिव: संतोष कुमार, जिला मीडिया प्रभारी: डॉ निरंजन कुमार भारती, कोषा अध्यक्ष: ज्ञानेंद्र पासवान ,संगठन मंत्री: इकबाल अशरफ, जिला प्रभारी: अरमान, श्रवण साजन यादव एवं जिला प्रवक्ता: गुड्डू कुमार यादव को नियुक्त कर नियुक्ति पत्र दिया गया साथ ही जिला अध्यक्ष श्री राम जी के द्वारा चुनाव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने एवं इमानदारी पूर्वक सामाजिक परिवर्तन की दिशा में कार्य करने को प्रेरित किया गया। वही सभी सदस्यों ने बाबा साहेब के नाम का शपथ लेते हुए अपनी जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए कहा कि इस विधानसभा चुनाव में भ्रष्ट परंपरागत जन विरोधी राजनीतिक पार्टियों को उखाड़ फेंक वैकल्पिक राजनीति के रूप में आजाद समाज पार्टी को स्थापित की जाएगी।
साथ ही मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर पंकज कुमार राम, मनोज महतो, सुरेंद्र मलिक, मनोज सदा, विभीषण सरदार ,अजय माझी , नंदन मांझी , संतोष कुमार पासवान , पवन कुमार महतो , राजेश कुमार राम , डॉक्टर शंभू कुमार पासवान, नकछेदी राम, सुरेंद्र पासवान , उमेश साफी, अरविंद राम , कन्हैया कुमार पासवान, शिव कुमार पासवान , नीतीश कुमार पासवान , विजय राम ,नरेश चौधरी , अनिल राम, शंभू राम , इत्यादि ने अपना अपना विचार रखा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …