जन अधिकार पार्टी (लो०) के तत्वाधान में राज्यव्यापी बंद कार्यक्रम के तहत दरभंगा में NH57 मब्बी पर पूर्व प्रमुख, सह भावी प्रत्याशी सियाराम पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव एवं दरभंगा सदर प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सडक जाम किया गया ,वही
आयकर चौराहा पर गौड़ाबौराम के भावी प्रत्याशी विश्वम्भर यादव, वार्ड अध्यक्ष दीपक राय के नेतृत्व में, तथा म्यूजियम गुमती पर युवा जिला अध्यक्ष चुनमुन यादव के संयुक्त नेतृत्व में एवं लहेरियासराय टावर चौक पर विशाल राय जी के नेतृत्व में संपूर्ण दरभंगा बंद किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए देश भर की कृषि मंडियों को समाप्त करना चाहती है,कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन (एम एस पी) को समाप्त कर किसानों को मिलने वाले एक लाख करोड़ रुपये का घोटाला करना चाहती है।साथ ही भाजपा कन्टे्क्ट फार्मिंग के तहत देश को जमींदारी प्रथा की ओर ले जा रही है जिससे पुनः छोटे किसान जमींदारों के गुलाम हो जाएंगे।तथा हरित क्रांति को समाप्त करने के लिए केन्द्र सरकार तीन नये काला कानून, तीन कठिया कानून लायी है।
सियाराम पासवान ने कहा कि कृषि से संबंधी कानून संसदीय परंपरा को दरकिनार कर जबरन पारित कराया गया है, जिससे देश की 40लाख मंडियां समाप्त हो जाएगी ।जिस कारण इसका खामियाजा गरीब किसानों को उठाना पड़ेगा,वही प्रदेश महासचिव प्रो० गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री भले ही बार-बार मौखिक रुप से यह कह रहे हैं कि एम एस पी खत्म नही होगा, लेकिन सरकार इस बात का प्रावधान कानून में क्यो नही कर रही है कि किसान को सरकार द्वारा समर्थन मूल्य ,किसान को मिलेगी?इसी बात से उनकी मंशा साफ हो रही है कि किसान को धोखे में डालकर गुलाम बनाना चाहती है ।तथा गौड़ा बौराम के भावी प्रत्याशी विश्वम्भर यादव ने कहा सरकार शांता कुमार कमिटी की उस शिफारिश को लागू करना चाहती है जिसमें बताया गया है कि एम एस पी खत्म करने से एक लाख करोड़ रुपये की बचत केंद्र सरकार की हो सकती है। मौके पर पार्टी नेता उमेश राउत,ओम प्रकाश सहनी, अमरनाथ भंडारी, पंचायत अध्यक्ष मुकेश सिंह,प्रखंड सचिव वहदत अली,रंजित महतो, मिथलेश महतो,विन्देश्वर महतो, नगेन्द्र यादव,शिव शंकर यादव, राकेश यादव,मोहन पासवान, अरुण पासवान, तपेश्वर पासवान,संदीप पासवान,लालबाबू, पासवान,अमित कुमार, दिलिप पासवान, पप्पू यादव,प्रभु पासवान सहित सैकड़ों लोग बंद कार्यक्रम में शामिल हुए।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal