किसान विरोधी बिल के खिलाफ आज दरभंगा संपूर्ण बंद :-किसान सभा
एआईएसएफ
और एआईवाईएफ का किसानों के भारत बंद को सक्रिय समर्थन
दरभंगा-
किसान विरोधी बिल के खिलाफ किसानों के कई संगठनों के द्वारा प्रस्तावित 25 सितंबर को भारत बंद के समर्थन में संपूर्ण दरभंगा बंद रहेगा। अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि एकमीघाट बाईपास रोड, बेनीपुर-दरभंगा, बहेड़ी-दरभंगा, दरभंगा-केवटी,बिठौली-सिंहवाड़ा,एन एच-57, कमतौल-जाले पथ सहित शहर के सभी संपर्क पथ जाम रहेगा। जिला संपूर्ण रूप से बंद रहेगा। चप्पा-चप्पा जाम रहेगा। उन्होंने आम आवाम से इस भारत बंद को सफल बनाने की अपील किये। वही छात्र संगठन एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह और जिला अध्यक्ष शशि रंजन, एआईवाईएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू मिश्रा ने भी किसानों द्वारा भारत बंद को सक्रिय समर्थन देते हुए अपने संगठन के कार्यकर्ताओं को इस बंदी में भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील किए।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal