Breaking News

केंद्र सरकार द्वारा लाए गये किसान विरोधी बिल के खिलाफ आज राजद ने विरोध मार्च निकाला। अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट

केंद्र सरकार द्वारा लाए गये किसान विरोधी बिल के खिलाफ आज राजद ने विरोध मार्च निकाला। दरभंगा के कर्पूरी चौक से से शुरु हुआ यह मार्च समाहरणालय पहुँचकर सभा मे तब्दील हुआ जहाँ वक्ताओं ने केंद्र सरकार के किसान विरोधी रबय्ये की जमकर आलोचना की। राजद के वरीष्ठ नेता और विधायक भोला यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पूँजी पत्तियों की सरकार है । इन्हे किसानो के हित से कोई लेना देना नही है । राजद केंद्र सरकार के इस काले कानून का विरोध करती है।
सभा को संबोधित करते हुए दरभंगा नगर निगम के पूर्व महापौर तथा राजद नेता ओमप्रकाश खेड़िया ने कहा कि भाजपा की सरकार सिर्फ और सिर्फ बड़े बड़े कंपनियों के फायदे की ही बात करती है । इस पार्टी को आम जनता की कठिनाइयों से कोई मतलब नही है । अभी जो यह किसान विरोधी बिल लाया गया है इसका मुँहतोर जबाब किसान देंगे । उन्होने कहा कि यह सरकार सिर्फ आँकड़ों और जुमलों की सरकार है । धरातल पर कोई भी काम नही होता है । खासकर गरीबों के हित की तो लिए तो कोई बात सोची भी नही जाती है ।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …