बेलादुल्ला में नगर विधायक एवं विधान पार्षद में किया पक्की सड़क निर्माण का शिलान्यास
उपेक्षित
बेलादुल्ला की सभी सड़कों का होगा पक्कीकरण एवं नाला- निर्माण- संजय सरावगी
जरूरतमंद इस मोहल्ले में सड़क-निर्माण हेतु राशि देना मेरे लिए प्रसन्नता की बात- पार्षद अर्जुन*
*बेलादुल्ला विकास मंच द्वारा पाग-चादर एवं फूल-माला से दोनों नेताओं का किया गया स्वागत*
बेलादुल्ला विकास मंच,दरभंगा के आग्रह पर आज पूर्वाह्न 8:00 बजे श्री संजीव चौधरी के आवास के पास भाई गली नंबर-2 में श्री मदन झा के आवास से उत्तर में आगे तक सड़क की ढलाई का शिलान्यास विधान पार्षद डा अर्जुन सहनी के कर कमलों द्वारा हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विधायक श्री संजय सरावगी ने किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बेलादुल्ला के सभी शहरी भाग के सड़कों का निर्माण दरभंगा नगर निगम के माध्यम से तथा ग्रामीण भाग के सड़कों एवं नालों का निर्माण मनरेगा योजना के अंतर्गत करवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि मैं इस मोहल्ला के विकास के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा। विधान पार्षद अर्जुन साहनी ने कहा कि इस जरूरतमंद मोहल्ले के लिए अपने ऐक्षिक कोष से राशि देकर मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है।जरूरत पड़ने पर मैं आगे भी इसके विकास के लिए राशि उपलब्ध कराऊंगा।
इस अवसर पर बेलादुल्ला विकास मंच,दरभंगा की ओर से नेता द्वय का पाग-चादर एवं फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।कार्यक्रम में मायानंद मिश्र,संजीव चौधरी,मोहितकांत झा, जयकृष्ण तिवारी,अन्नू झा, चंद्रमोहन झा,बृजकिशोर राय,डाअविनाश कुमार, प्रकाश झा,उमेश झा,मनोज कुमार कर्ण,संजय वर्मा, श्रवण झा,वीरू झा,आर एन दास,सुनील कुमार मंडल, पवन कुमार झा,सौरव सुमन,घनश्याम चौधरी, राजेश कुमार लाल दास,डा विधानचंद्र चौधरी तथा डा आर एन चौरसिया आदि सहित अनेक मोहल्लावासी उपस्थित हुए।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal