Breaking News

दरभंगा प्रमंडल ने मनाया 166वा स्थापना दिवस धूम धाम से अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट

दरभंगा प्रमंडल ने मनाया 166वा स्थापना दिवस धूम धाम से
आज दिनांक 01 अक्तूबर 2020 को डाक विभाग अपना 166वे स्थापना दिवस मनाने जा रहा हैI डाक विभाग की स्थापना 01 अक्तूबर 1854 ईस्वी को हुईI इस उपलक्ष्य पर दरभंगा प्रमंडल के डाक अधीक्षक उमेश चन्द्र प्रसाद के द्वारा अपने कार्यालय सभागार मे आज भारतीय डाक का 166वे स्थापना दिवस मनाया गयाI इस अवसर पर डाक अधीक्षक उमेश चन्द्र प्रसाद ने सभी को शुभकमनाए एवं बधाई दी I इस अवसर पर डाक अधीक्षक महोदय ने कहा की डाक विभाग हमेशा से देश की आर्थिक एवं सामाजिक विकाश मे अग्रणी निभाता रहा है एवं अपने विभिनय सेवायों को डाक सेवा से जन सेवा मे चरितार्थ किया है ।डाक विभाग जन कल्याणकारी अनेक सेवाएँ प्रदान करती है जैसे लघु बचत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बीमा योजना, आधार सुधार एवं बनाना, पासपोर्ट सेवा, सामाजिक सुरक्षा योजना, नरेगा एवं वृद्धावयसथा पेंशन का भुगतान, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ का हस्तरंतरण लाभार्थी के घर पर भुगतान कर स्वय एवं देश की छवि को आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है I डाक विभाग के कर्मचारी अपने कर्तवय परायणता से विभाग एवं राष्ट्र को आर्थिक समृद्धि मे सहयोग करते रहेंगे I डाक अधीक्षक ने हाल मे कर्मियों द्वारा DBT एवं सुकन्या खाते मे अव्वल रहने की सराहना की I इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक (मुख्यालय) बी एन त्रिवेदी, नॉर्थ सब डिविजन हेड सौरभ सुमन, वेस्ट सब डिविजन हेड राजू कुमार, बिनोद कुमार , प्रेमकुंज दयाल , विद्यानंद सरस्वती , शशि शेखर, बिम्लेन्दु दास, रंजीत कुमार, यमिनी शेखर, सोनी कुमारी , प्रेमलता आदि उपस्थित थे I

सहायक डाक अधीक्षक (मुख्यालय)
दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …