सी एम साइन्स कालेज में मनाई गई गांधी व शास्त्री की जयंती
सी
एम साइन्स कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर जयंती सभा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ प्रेम कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने गांधीजी एवं शास्त्रीजी के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
मौके पर प्रधानाचार्य डॉ प्रेम कुमार प्रसाद ने गांधी एवं शास्त्री के विचारों एवं उनकी जीवन दृष्टि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जहां अपने विशिष्ट चिन्तन एवं अविचल आस्था के कारण भारतीय विचारधारा के प्रतीक बन गये। वहीं, शास्त्रीजी जीवन पर्यंत आदर्श की प्रतिमूर्ति बने रहे। अपने संबोधन में उन्होंने गांधी जी को शांति का दूत और शास्त्री जी को कर्म का पुजारी बताते हुए उनके जीवन के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के बर्सर डॉ अशोक कुमार झा, डॉ अभय कुमार झा, डॉ खालिद अनवर, डॉ सुजीत कुमार चौधरी, कृष्ण कुमार चौधरी, प्रवीण कुमार झा, चन्द्रकान्त चौधरी, मिश्री साह, कुमार राजर्षि सहित प्रह्लाद कुमार झा आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की महाविद्यालय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सत्येन्द्र कुमार झा ने किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal