Breaking News

समाहरणालय, दरभंगा डी.एम.ने की निर्वाचन को लेकर बैठक अविनाश कुमार की रिपोर्ट

समाहरणालय, दरभंगा

 

डी.एम.ने की निर्वाचन को लेकर बैठक

दरभंगा, 02 अक्टूबर, 2020 :- अंबेडकर सभागार में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के निर्वाचन की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एस. एम ने दरभंगा जिला के सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी कोषांगों का वरीय व नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कोविड नॉर्म्स को शत प्रतिशत अपनाते हुए चुनाव संपन्न कराया जाए। सभी निर्वाची पदाधिकारी इसकी पूरी तैयारी कर ले। इस बार प्रत्येक मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर मतदाताओं का थर्मल स्क्रीनिंग करने के लिए आशा/ ए.एन.एम रहेगी। सभी मतदाताओं को ग्लब्स दिया जाएगा। जिनका तापमान सामान्य से अधिक होगा वे मतदान के अंतिम के 1 घंटे के दौरान मतदान करेंगे। पहचान बनाने के लिए ईयर बड दिया जाएगा। जिसके सहारे वे अपने अंगूठे में स्याही लगाएंगे। अंतिम 01 घंटे के दौरान सभी मतदान कर्मी पी पी ई किट्स में रहेंगे।
मतदान की समाप्ति के उपरांत प्रयुक्त पी.पी.ई किट्स ग्लब्स को पॉलीबैग में रखा जाएगा। ना कि इधर-उधर बिखेरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं के कतार के लिए 06 फीट की दूरी पर 15 से 20 घेरा बनाया जाएगा। महिला, पुरुष और पी डब्ल्यू डी मतदाताओं के लिए अलग-अलग लाइन लगेगी।
मतदान केंद्र का सैनिटाइजेशन शहरी क्षेत्र में नगर निकाय एवं ग्रामीण में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कराया जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पंचायत वार सेक्टर हेल्थ रेगुलेटर नियुक्त कर लें।
उन्होंने कहा कि 05 अक्टूबर को ई .वी. एम का रेंडमाईजेसन किया जाएगा। सभी बूथ पर रैंप की व्यवस्था कर ली जाए।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करावे।
पी.एच.ई.डी द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। चुनावी रैली के लिए मैदान की क्षमता से अधिक व्यक्ति नहीं होना चाहिए। अन्यथा आयोजक/ अभ्यार्थी के विरोध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 धारा 51-60 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
नाव परिचालन कोषांग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि नाव सरकारी हो या निजी जिला परिवहन पदाधिकारी से स्वच्छता प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए। मतदाताओं द्वारा जहाँ नाव का प्रयोग किया जाएगा वहाँ नाव की संख्या बढ़ा देने के निर्देश दिया गया ।
उन्होंने कहा कि दरभंगा शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी श्री दीपक कुमार सिंह को प्रेक्षक बनाया गया है ।
विधान परिषद के चुनाव को लेकर मतपेटीका कोषांग को 200 मतपेटिका तैयार कर लेने, कार्मिक कोषांग मतदान पदाधिकारी की नियुक्ति कर लेने तथा मत पत्र कोषांग का मतपत्र का विखण्डीकरण कर लेने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि विधान चुनाव के साथ-साथ विधान परिषद के चुनाव के कार्य भी चलता रहेगा।
इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री मनेश कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता सुश्री प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच) श्री अखिलेश प्रसाद सिंह, उप निदेशक जन संपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीपीओ आई.सी.डी.एस श्रीमती अलका आम्रपाली एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
उप निदेशक जन संपर्क,
दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …