Breaking News

दरभंगा फिर से लोगों को बाढ़ की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। केवटी प्रखंड के कोठिया गांव में अधवारा नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी होने

दरभंगा फिर से लोगों को बाढ़ की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। केवटी प्रखंड के कोठिया गांव में अधवारा नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी होने के कारण बांध टूटने से कई गांव को क्षति पहुंच सकती हैं। और साथ ही साथ जान माल की भी क्षति हो सकती है जैसे कोठिया , पचमा , पिंडारूच , दानी , पोस्तापुर, मझीगामा , हवाई अड्डा और तो और दरभंगा में भी पानी प्रवेश करने की संभावना फिर से जताई जा रही है। जिस तरह से नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। अभी ही समय है जिस जिस जगह पर पानी का रिसाव बांध से सटे हो रही है। वहां पर मरम्मत कर दिया जाए तो फिर से बाढ़ आने की संभावना नहीं होगी जिस तरह से शहर से लेकर गांव तक बाढ़ के पानी की भयावह स्थिति बनी हुई थी

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …