Breaking News

गांधीनगर कटरहिया के लोगों ने बैठक कर मोहल्ला में नेताओं और पार्टी का प्रवेश किया बंद । संवाददाता अजित कुमार सिंह

गांधीनगर कटरहिया के लोगों ने बैठक कर मोहल्ला में नेताओं और पार्टी का प्रवेश किया बंद —

गांधीनगर कटरहिया मोहल्ला के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र गांधीनगर कटरहिया दुर्गा मंदिर के समीप सामुदायिक भवन में बैठक का आयोजन किया बैठक का मूल उद्देश्य आगामी चुनाव में गांधीनगर कटरहिया मोहल्ला के लोगों का इस चुनाव में भागेदारी तय करना था जहाँ काफी विचार विमर्श उपरांत निर्णय लिया गया की मोहल्ला में किसी भी पार्टी और नेताओ का चुनाव प्रचार करने के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा जिसके लिए मुख्य द्वार पर बैनर पोस्टर लगाकर नेताओं को सतर्क कर दिया जाएगा बताते चले की वार्ड 17 अंतर्गत गांधीनगर कटरहिया मोहल्ला वासी पिछले 20 सालो से जलजमाव की समस्या को झेलते आए हैं बारिश के दिनों में 5 महीना तक यहाँ सड़को पर जलजमाव की समस्या बनी रहती हैं ज्यादा बारिश में यह पूरा इलाका चारो तरफ से पानी से घिरा होता हैं घरों और गलियों चारो तरह पानी ही पानी लगा होता हैं जिस कारण अब यहाँ की जनता इन नेताओं और पार्टीयों का तो एंट्री बंद कर ही दिया हैं साथ ही इस बार वोट बहिस्कार करने का भी निर्णय बना रहे हैं जिसके लिए इस बैठक का आयोजन किया गया जब बिन बरसात जलजमाव की समस्या यहाँ दिसंबर जनवरी महीने में होने लगा तब यहाँ के जनता ने खुद से लड़ाई लड़ आंदोलन कर इस समस्या से निजात पाया था आए दिन कई बार यहाँ के लोगों ने नगर निगम और इस बाबत सड़क पर भी आंदोलन किया हैं जिसके कारण लगभग 30 लाख रुपया की लागत से तत्कालीन तौर पर नाला बनाया गया जिस कारण आज मोहल्ला के सड़को से पानी निकला हुआ हैं लोगों का कहना हैं जब कोई सत्ता जब कोई विपक्ष हमारे लिए नहीं लड़ा और जब हम लड़े तो हमारे साथ भी खड़ा नहीं हुआ तो हम ऐसे नेताओं को और पार्टी को वोट ही क्यों करें ऐसे पार्टी का झंडा ही क्यों धोए जो हमारे घरों में पानी घुसाए होता हैं इससे अच्छा होगा जब तक दोनार से टीनहीं पुल तक नाला निर्माण नहीं करवा दिया जाता हमलोग किसी भी प्रतिनिधि और राजनितिक पार्टी को वोट नहीं देने का काम करें जिस पर काफी गहमा गेहमी का माहौल बना रहा अनततः यह निर्णय लिया गया की मोहल्ला में नेता और पार्टी का प्रवेश पूर्णतः बंद होगा पार्टी और नेताओं का झंडा पोस्टर मोहल्ला में नहीं लगाया जाएगा आगामी 27 अक्टूबर को एक बार फिर से बैठक का आयोजन सामुदायिक भवन परिसर में किया जाएगा जिसके बाद निर्णय लिया जाएगा की लोग वोट बहिस्कार करेंगे या स्वेक्षा से वोट करेंगे इस बीच सभी ने एक मत होकर कहा बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा उस पर मोहल्ला के लोग एक साथ खरे होकर काम करेंगे अगर वोट बहिस्कार का फैसला होता हैं तो सभी लोग इसके लिए लोगों को जागरूक भी करेंगे इससे साफ जाहिर होता हैं इन नेताओं के खिलाफ लोगों में कितना गुस्सा हैं अब यह समय ही तय करेगा की ये लोग वोट करते हैं या नहीं करते हैं आखिर में ऐसा लोकतंत्र ही किस काम का जो लोगों को गंदे पानी में डूबाए रखे जनता इन्हे या उन्हें वोट तो करता हैं लेकिन वो लोग कितने दिन इनके साथ रहते हैं यह सवाल यहाँ खड़ा होता है इस बैठक में वार्ड 17 के पूर्व पार्षद प्रदीप गुप्ता,पार्षद उम्मीदवार नंद किशोर चौधरी,नवीन कुमार,डॉक्टर लाभ जी,अमित सिंह,अमन सक्सेना,विकाश चौधरी,लल्लन झा,गोपाल राय,रितेश कुमार,देवशंकर झा,मिरतुन्जय ठाकुर,अनिल गुप्ता,लाल कर्ण,चन्दन झा,बाबुल राज,बैजू दास,राजू दास,अमर दास,मनोज मण्डल,सुधीर मण्डल,बिपुल कुमार,प्रमोद राय,मुकेश राय,संतोष कुमार,गोलू शर्मा,गौरव सिंह,किट्टी,कनद्वव समेत कई लोग उपस्थित रहे-
भवदीय
अमन सक्सेना
वार्ड 17
गांधीनगर कटरहिया

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …