दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी रामदेव राय ने रामबाग में प्रेस वार्ता की उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र का व्यवसायीकरण और निजी क्षेत्र की दखलअंदाजी हमारे लिए एक गंभीर समस्या है।इसी के तहत सरकार वेतनमान आधारित बहाली नहीं कर रही और नियोजन को बढ़ावा मिल रहा है। आज बिहार की शिक्षा व्यवस्था लचर और बदहाल है इसके लिए पिछले 15 सालों से शासन कर रही सरकार जिम्मेदार है समान काम समान वेतन के लिए किए गए आंदोलन को भी सरकार ने बहुत ही चालाकी से कुचल डाला जो कि इस जनतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन है दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन प्रतिनिधि ने भी शिक्षकों की समस्याओं को पिछले 6 साल में नजर अंदाज किया है। और मजबूती से शिक्षकों की समस्या को सदन में नहीं रख सके हमारा लक्ष्य शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ मजबूती को खड़ा होना शिक्षा विभाग में फैले भ्रष्टाचार को दूर करना नियोजित और वित्त रहित जैसे कुल रूपए शब्दों से हमारे शिक्षक भाइयों एवं बहनों को मुक्त कर मुख्यधारा से जुड़ कर वेतनमान दिलाना मदरसा और संस्कृत विद्यालयों की स्थिति में व्यापक सुधार करना है।
Check Also
• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन
🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …