आचार्य सुमन को विद्यापति सेवा संस्थान ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
मैथिली, हिंदी एवं संस्कृत साहित्य के मूर्धन्य विद्वान आचार्य सुरेंद्र झा सुमन के 110 वें जन्म दिवस आश्विन शुक्ल पंचमी के अवसर पर विद्यापति सेवा संस्थान के सदस्यों ने बुधवार को जीएम रोड पर अवस्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व की विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें मिथिला एवं मैथिली के विकास का अनन्य पथ-प्रदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि मिथिला के साहित्यिक, सामाजिक एवं राजनीतिक उन्नयन के लिए अपने योगदान के लिए हमेशा जीवंत बने रहेंगे।
मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमला कांत झा ने उन्हें मातृभाषा का असीम अनुरागी बताते कहा कि सुमन जी की रचनाओं में हमेशा मातृभाषा के प्रति प्रेम व अनुराग के स्वर मुखर होते रहे। एमएलएसएम कालेज के प्रधानाचार्य डॉ विद्यानाथ झा ने उन्हें साहित्य के माध्यम से समाज को आईना दिखाने वाला कालजयी साहित्यकार बताया। सचिव प्रो जीवकांत मिश्र ने उन्हें मिथिला के विकास का सजग प्रहरी बताया जबकि मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने उनके अनुपम साहित्यिक कृतियों की चर्चा करते हुए उन्हें मैथिली, हिंदी एवं संस्कृत साहित्य के युग पुरुष की संज्ञा दी।
उधर, बुधवार को डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू के 67 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में संस्थान के सदस्यों ने उन्हें मिथिला की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप मिथिला पेंटिंग की कलाकारी युक्त पाग, चादर, मास्क आदि प्रदान कर सम्मानित किया एवं उन्हें दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। मौके पर पं कमलाकांत झा, प्रो जीवकांत मिश्र, डाॅ गणेश कांत झा, प्रवीण कुमार झा, प्रो विजय कांत झा, विनोद कुमार झा, प्रो चन्द्र शेखर झा बूढाभाई आदि उपस्थित थे। डॉ बैजू को शुभकामनाएं प्रेषित करने वाले अन्य लोगों में नगर विधायक संजय सरावगी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, डॉ सीपी ठाकुर, जीवेश मिश्र, अमरेंद्र कुमार झा, शिशिर कुमार झा, महेश कुमार झा हरिश्चंद्र हरित, पं अजय नाथ झा सहित अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल रहे।