बाबुबरही विधान सभा 34 क्षेत्र के विधायक पद के उम्मीदवार महेंद्र प्रसाद सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया,
वोटरों से किया अपील
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद सिंह ने बाबुबरही प्रखंड के बरदाही, कवियाही, बलानसेर,संपतही, चक्रघटा, कलहुआ,समेत विभिन्न गांवों में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से मिले। तथा गांवों की बुनियादी समस्याओं से रूबरू हुये। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुये कहा कि आशिर्वाद मिलते ही गांवों का विकास कराउंगा।
इस दौरान लोगों ने उनका स्वागत भी किया। #राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उम्मीवार महेंद्र प्रसाद सिंह ने लोगों से अपने समर्थन में वोट देकर जिताने की अपील किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal