दरभंगा शहरी विधानसभा 83 क्षेत्र राजद के प्रधान कार्यालय शिवाजी नगर में उद्घाटन राजद के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश खेड़िया उर्फ मिट्ठू खेड़िया ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन समारोह के बाद दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अमरनाथ गामी ने कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की इस बैठक में गामी ने कहा चुनाव हम नहीं लड़ रहे हैं। कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं मेरा जीत कार्यकर्ताओं की जीत है। इस बैठक को देखकर गामी ने कहा यह विजय जुलूस की बैठक है। चुनाव हम भारी मतों से जीत रहे है और विजय हो रहे है राजद कार्यालय के उद्घाटन समारोह में अजय जालान , शत्रुघ्न प्रसाद यादव उर्फ नारद जी , मोहम्मद राजा , पवन चौधरी सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal