दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीनगर में एसआईटी टीम की छापेमारी के दौरान शराब बरामद किया गया। वहीं दो अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई।

विजय महतो पिता स्व0 लक्ष्मी महतो के घर से 27 बोतल 300 ml सौफ़िया नेपाली शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया। वही पुलिस को देखकर भागते हुए लालबाबू महतो पिता स्व0 डोमु महतो मुहल्ला अलीनगर को 2 पीस 180 ml ऑफिसर्स चॉइस टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार किया गया। कुल 8.46 लीटर शराब बरामद किया गया। एवम दो अभियुक्त को विश्वविद्यालय थाना को सुपुर्द किया गया।

Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal