: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार जारी है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुखिया नीतीश कुमार लगातार एनडीए को जिताने में जुटे हैं. आज सीएम ने मधुबनी जिला के बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र में मीना कामत के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा कि हमने सरकारी सेवाओं नें हर तरफ से लोगों को अवसर देने का काम किया। उन्होंने कहा कि जो काम को हमने कहा ओ किया। मेरी दिल चस्पी आप लोगों को सेवा करने में हैं और हमारे लिए पूरा बिहार एक परिवार हैं सबका सेवा करना हमारा कर्तव्य है जिस प्रकार नई टेकनोलॉजी हम सारे टेक्नोलॉजी में शिक्षित करेंगे ताकि लोगों को काम करने का मौका मिले आमदनी बढ़े ।
अभी तो बिजली दिया है हर गांव को अगली बार सौर ऊर्जा का प्रतिबंध कर दिया जाएगा हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाएंगे और साफ-सफाई को ध्यान रखेंगे हर गांव को सड़क से जोड़ दिया ।अब इसके आगे जो भी इच्छा होगी कई गांवों को आपस में जोड़ते हुए बड़ी सड़कों तक पहुंचाने के लिए या महत्वपूर्ण जगह तक पहुंचाने के लिए और सड़कों का निर्माण कर बायपास बनाएंगे। अगर बाईपास बनाने के लिए जमीन नहीं मिली तो फ्लाईओवर बनवाएंगे एक एक काम करेंगे ।
सीएम ने कहा कि जिस स्थिति में हमे काम करने का मौका मिला, उस वक्त बिहार का बुरा हाल था. हमने उसे कितना सुधार लाया. उन्होंने कहा कि पहले कितना अपहरण होता था. शाम होते ही लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता था. लेकिन हमने इसमें काफी सुधार किया. बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले अपराध पर अंकुश लगाया. हमने राज्य में कानून राज स्थापित किया.
बिहार के मुखिया ने कहा कि पहले व्यवसायी और डॉक्टरों का हाल बुरा रहता था. उनसे फिरौती ली जाती थी. इस डर से कितने व्यवसायी और डॉक्टर बिहार से भाग गए. लेकिन जब हमें काम करने का मौका मिला तो हमने पहले उन सभी डॉक्टरों और व्यवसायियों को सम्मानित किया, जो उस दौर में राज्य छोड़कर नहीं गए और यहीं डटे रहे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई लोग ये बात जानते हैं.
प्रदेश के मुखिया ने कहा कि जब हमें काम करने का मौका मिला तब अपराध को कितना नियंत्रण किया, ये भी आपको बताते देते हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार ने अपराध से जुड़े आंकड़े सार्वजनिक किए. आप सोच लीजिए कि बिहार में इतनी आबादी है फिर देश में बिहार 23वेें स्थान पर है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो उट-पटांग काम करेंगे ही. उनका स्वाभाव ही उस प्रकार का होता है.इसलिए आपसे अनुरोध करते हैं कि राज्य में एनडीए की सरकार बनाइए।