रिपोर्ट राम प्रकाश महतो
बाबूबरही| 19 नवंबर को शाम 6:15 बजे के आसपास प्याज और आलू के थोक विक्रेता के साथ घात लगाएं अपराधियों ने दोनबारी हाट स्थित सीएमजे कॉलेज गेट से पूरब लगभग 50 फीट की दूरी पर मारपीट कर घायल करके नकद रुपये लेकर रफूचक्कर हो गया था। इस मामले की एसडीपीओ कामिनी वाला के नेतृत्व में महज 5 दिनों के अंदर में बाबूबरही पुलिस के द्वारा उद्भेदन कर दिया गया ।स्पेक्टर राज किशोर राम ने कहा कि लूटा गया 1 लाख 71 हजार
रुपया बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया और उन्होंने कहा कि यह काफी सराहनीय कार्य है इसके लिए वरीय पदाधिकारी से पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी। थाना अध्यक्ष राम आशीष कामती ने संयुक्त रुप से बताया कि गुप्त सूचना तथा तकनीकी संसाधन के माध्यम से इस संपूर्ण घटना के मास्टरमाइंड खुटौना बाजार के राजा कुमार सिंह को पहले गिरफ्तार किया गया। उन्हीं के निशानदेही पर घटना में संलिप्त सभी लोगों की जानकारी मिली। कुल चार लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था। जिनमें तीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया और एक फरार अपराधि को पकड़ने के लिए छापेमारी कि जा रही हैं उसे भी बहुत जल्द कर कर ली जाएगी। इस मौके पर मौजूद खुटौना थाना प्रभारी संतोोोष कुमार मंडल, बाबूबरही SI सुशील कुमार मिश्रा, अरुुुण सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे