Breaking News

दरभंगा में वियाडा द्वारा लीज डीड बनाने में अत्यधिक विलंब के कारण वियाडा के अंतर्गत आने वाले कई कंपनी के मालिक और मजदूरों ने किया विरोध प्रदर्शन

दरभंगा में वियाडा द्वारा लीज डीड बनाने में अत्यधिक विलंब के कारण वियाडा के अंतर्गत आने वाले कई कंपनी के मालिक और मजदूरों ने किया विरोध प्रदर्शन

दरभंगा

एडिटर अजित कुमार सिंह

बेला इंडस्ट्रीज एरिया स्थित वियाडा के अंतर्गत आने वाले कई कंपनियों के मालिक एवं मजदूरों ने वियाडा द्वारा लीज डीड बनाने में अत्यधिक विलंब का विरोध करते हुए वियाडा पे आरोप लगाया की वियाडा कंपनी के साथ लगातार साजिश कर रहा है और हमारे द्वारा दिए गए डाक्यूमेंट्स को डिफॉल्ट बताकर लीज डीड बनाने में विलंब कर रहा है! इसके कारण कई कंपनियां बंद होने के कागार पर आ गई है और मजदूरों का जीवन यापन करना संकट में आ गया है!आज मालिक और मजदूरों ने विरोध किया बताया कि वियाडा की मनसा कंपनी को ताला लगाने की है जो देखने को मिलती है! कंपनी के मालिक और शेर होल्डर्स ने बताया कि हम लोगों ने कई करोड़ रुपया कंपनी को चालू करने के लिए लगाया और बाकी की राशि बैंक को देना है! वियाडा के कारणवश और हम लोगों को बैंक से राशि नहीं मिला पाया हैं! कंपनी के मालिक और मजदूरों ने सरकार से गुहार लगाया कि वियाडा में हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द इस की प्रक्रिया को पूरी करें ताकि बैंक द्वारा लीज राशि कंपनी को प्राप्त कर सकें!

यह विरोध प्रदर्शन श्री आर्ग इंडिया लिमिटेड के मालिक और मजदूरों के द्वारा किया गया जिसमें फैक्ट्री के डायरेक्टर भगवती प्रसाद खेतान और नवल किशोर टिवरेवाल शेयर होल्डर प्रशांत,अमीर खेतान, अमित खेतान, शोभा देवी, माधव खेतान, विपिन कुमार,संजीव सिंह

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …