दरभंगा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जय श्यामा माई सेवा समिति को समर्पण टीम दरभंगा के द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र एवं सील्ड देकर सम्मानित किया गया ।

संगठन के संस्थापक प्रशांत कश्यप ने कहा कि ये सम्मान उन सभी रक्तवीरों एवं रक्तविरंगना का है जो आज जय श्यामा माई सेवा समिति को इस मुकाम पर लाने मैं मदद किए है। श्री कश्यप ने ये भी कहे कि ये सम्मान उन सभी सेवको को समर्पित है जो कोरोना महामारी में भी अपनी रक्त कि आहुति देने से पीछे नही हटते है,जो दिन हो या रात बस एक फोन पर किसी अनजान की जिंदगी बचाने के लिये अपना बहुमूल्य रक्त दान में देते है।
रक्तदान समिति सभी सेवको का आभार प्रकट करती है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal