Breaking News

दरभंगा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जय श्यामा माई सेवा समिति को समर्पण टीम दरभंगा के द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र एवं सील्ड देकर सम्मानित किया गया ।

दरभंगा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जय श्यामा माई सेवा समिति को समर्पण टीम दरभंगा के द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र एवं सील्ड देकर सम्मानित किया गया ।

एडिटर अजित कुमार सिंह DN 24 LIVE

संगठन के संस्थापक प्रशांत कश्यप ने कहा कि ये सम्मान उन सभी रक्तवीरों एवं रक्तविरंगना का है जो आज जय श्यामा माई सेवा समिति को इस मुकाम पर लाने मैं मदद किए है। श्री कश्यप ने ये भी कहे कि ये सम्मान उन सभी सेवको को समर्पित है जो कोरोना महामारी में भी अपनी रक्त कि आहुति देने से पीछे नही हटते है,जो दिन हो या रात बस एक फोन पर किसी अनजान की जिंदगी बचाने के लिये अपना बहुमूल्य रक्त दान में देते है।
रक्तदान समिति सभी सेवको का आभार प्रकट करती है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …