पाँचवा विद्यापति स्मृति पर्व समारोह के उपलक्ष्य में भव्य पाग शोभा यात्रा।
बिरौल
प्रखंड के सहसराम गाँव मे
युवा संस्कार मिथिला फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित विद्यापति समारोह के उपलक्ष्य में भव्य पाग शोभा यात्रा का आयोजन कौशल वत्स के नेतृत्व में किया गया।
पाग शोभा यात्रा का उद्देश्य मिथिला की पारंपरिक परिधान को जन-जन तक पहुचाना है। इस यात्रा में वृहत स्तर पर ग्रामीण बुजुर्ग शामिल हुए । पाग शोभा यात्रा के सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा कि महाकवि विद्यापति के स्मृति पर्व दिवस के अवसर पर गाँव के सभी की धर्म स्थल पर प्रणाम करने के उपरांत कोरोना के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए निकाली गई भव्य शोभायात्रा के साथ विद्यापति स्मृति पर्व समारोह की विधिवत शुरुआत हुई।
इस कार्यक्रम में पुरुषोत्तम वत्स , चंदन ठाकुर , विद्या भूषण राय , कुंदन राय , स्थानीय मुखिया सुमन्त झा , पूर्व मुखिया वीरेंद्र चौधरी , कामेश्वर चौधरी , मंगनिराम चौधरी , पूरन चौधरी , दीपू ठाकुर , हीरा ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष रमापति चौधरी, पुरुषोत्तम राय , समेत सकैडो ग्रामवासी उपस्थित थे ।
वही संध्या 6 बजे से भव्य समारोह का आरम्भ हुआ । जिसमें मिथिला मैथिली के सम-सामायिक विषय पर चर्चा परिचर्चा हुआ । संध्या 6 बजे से आरम्भ होने वाले समारोह में सम्पूर्ण रात्रि विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । समारोह में मैथिली के सुप्रसिद्ध गायक-गायिका शामिल हुए और अपने मंगलाचरण व स्वागत गीतों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal